Pune Crime | पुणे के चिंचवड़ में दिन-दहाड़े सेंधमारी कर 10 लाख रुपए के गहने और कैश चोरी 

चिंचवड़ (Chinchwad News)Pune Crime | दिन-दहाड़े सेंधमारी  (Burglary) कर अज्ञात चोर (Theft) ने 9 लाख 95 हज़ार रुपए के सोने के गहने और कैश चुरा लिए. यह घटना (Pune Crime) बुधवार 29 सितंबर की दोपहर चिंचवड़ (Chinchwad) के दलवी नगर में हुई.

 

इस मामले में केतन विलास वाड़ेकर (Ketan Vilas Wadekar) (उम्र 40, नि – दलवीनगर, चिंचवड़ ) ने चिंचवड़ पुलिस स्टेशन (Chinchwad Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के घर के बाहर लोहे की ग्रिल अंदर से बंद थी   और उसमें चाबी लटकी हुई थी।  इस चाबी की मदद से चोर ने घर  का मुख्य दरवाजा खोला।  इसके बाद घर में प्रवेश कर घर से 14. 5 तोला सोने के गहने और कैश सहित कुल 9 लाख 95 हज़ार  का माल चुरा लिया।  यह घटना दिन-दहाड़े घटी है। चिंचवड़ पुलिस (Chinchwad Police) मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे शहर का 2 शातिर अपराधी एक वर्ष के लिए तड़ीपार ! अब तक MPDA एक्ट के तहत CP अमिताभ गुप्ता दवारा 41 लोगों पर कार्रवाई

Pune | पुणे के भोसरी में पुलिस से परेशान कराने के उद्देश्य से युवक ने पुलिस को की फायरिंग की ‘फेक कॉल’