Pune Crime | तलाठी के साथ मारपीट और तहसीलदार तृप्ती कोलते-पाटिल के ड्राइवर के साथ गाली-गलौज

पुणे (Pune News) : पुणे-सोलापुर रोड (Pune-Solapur Road) पर अवैध रूप से रेत को ढोनेवाले दो ट्रक को जब्त (Pune Crime) कर उसे खडकमाल (Khadakmal) में ले जाने के दौरान 8 से 10 लोगों की भीड़ ने एक्सीडेंट का नाटक कर तलाठी को डंडे से पीटा। तहसीलदार तृप्ती कोलते पाटिल (Tehsildar Trupti Kolte Patil) के कार चालक के साथ गाली-गलौज कर जब्त ट्रक को ले कर भाग गया। यह घटना (Pune Crime) पुणे सोलापुर रोड पर स्थित शेवालवाडी के रुकारी पेट्रोल पंप (Rukari Petrol Pump) के सामने शुक्रवार सुबह 8 बजे के आसपास हुई।

 

इस मामले में तलाठी राजेश ज्ञानदेव दिवटे (Talathi Rajesh Gyandev Diwte) (उम्र 30, नि. मांजरी)ने हडपसर पुलिस थाने (Hadapsar Police Station) में शिकायत दी है। तहसीलदार तृप्ती कोलते व राजेश दिवटे ने दो रेत के ट्रक पर कार्रवाई की। उसके बाद इस ट्रक को खडकमाल आली (khadakmal aali) के हवेली तहसील कार्यालय (Haveli Tehsil Office) में ले जाने के दौरान 8 से 10 लोगों की गैंग ने एक ट्रक को रोका। हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, ऐसा नाटक कर तलाठी दिवटे से विवाद (Pune Crime) किया। उन्हें डंडे से पीटा।

 

तहसीलदार तृप्ती कोलते पाटिल (Tehsildar Trupti Kolte Patil) की गाड़ी के चालक के साथ गाली गलौज और धक्कामुक्की कर सरकारी काम में रुकावट डालने का काम किया। इसमें से एक ट्रक को रेत सहित चुरा लिया। दूसरे ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। हडपसर पुलिस (Hadapsar Police) ने 8 से 10 लोगों पर सरकारी काम में रुकावट  डालने का मामला दर्ज किया। पुलिस उपनिरीक्षक शेलके (Police Sub Inspector Shelke) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | नियंत्रण खोने से हुए हादसों में 2 दोपहिया सवारों की मौत 

Pune News | कबड्डी को बढ़ावा देने पिंपरी मनपा की बनेगी अपनी कबड्डी टीम