Pune Crime | शातिर अपराधी संकेत सुनील गायकवाड दो साल के लिए पुणे जिले से तडीपार

पुणे : पुणे (Pune Crime) शहर के अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) द्वारा अपराधी गैंग पर मकोका (MCOCA), तडीपार (Tadipar) के अंतर्गत कार्रवाई का सिलसिला शुरू है। पुणे के लोणीकालभोर पुलिस थाने (Lonikalbhor Police Station) में रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधी  संकेत सुनील गायकवाड (Sanket Sunil Gaikwad) (उम्र 25, नि. कवडपाट टोल नाका, कदमवाक बस्ती, लोणीकालभोर) को दो साल के लिए पुणे (Pune Commissionerate) और पिंपरी चिंचवड आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Commissionerate) की सीमा से तड़ीपार किया गया है। आरोपी के तडीपार का आदेश पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल (Deputy Commissioner of Police Namrata Patil) ने मंगलवार को दिया (Pune Crime) है।

 

आरोपी संकेत गायकवाड शातिर अपराधी है। उसने अन्य साथियों की मदद से लोणी कालभोर (Loni Kalbhor), कदमवाक बस्ती (Kadamwak Basti), लोणी स्टेशन (Loni Station) परिसर में आतंक निर्माण कर अपराध को अंजाम दिया है। साथ ही आरोपी ने लोणी कालभोर पुलिस थाने की सीमा में बार-बार अपराध किया है, जांच में इसका खुलासा हुआ है। आपराधिक प्रवृत्ति की वजह से लोग उसके खिलाफ शिकायत करने के लिए आगे नहीं आते (Pune Crime) थे।

 

लोणी कालभोर पुलिस थाने (Loni Kalbhor Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी (Senior Police Inspector Rajendra Mokashi) ने आरोपी संकेत गायकवाड के तडीपार का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल के पास भेजा था। प्रस्ताव की छानबीन कर मंगलवार को आरोपी संकेत गायकवाड को पुणे शहर पिंपरी चिंचवड आयुक्तालय, पुणे (Pune) जिले से दो साल के लिए तडीपार करने का आदेश दिया।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, पुलिस सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Jt CP Dr. Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेश्क विभाग नामदेव चव्हाण (Addl CP Namdev Chavan). पुलिस उपायुक्त परिमंडल 5 नम्रता पाटिल (Namrata Patil), सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई (ACP Bajrang Desai) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी, पुलिस निरीक्शक क्राइम सुभाष काले, पुलिस उपनिरीक्षक भागवत शेंडगे, पुलिस अंमलदार गणेश सातपुते, संदीप धनवटे, मल्हारी ढमढेरे ने की।

 

 

Pune Crime | शॉकिंग! पुणे-नासिक महामार्ग स्थित खेड घाट में युवक की हत्या; शव को घाटी में फेंकने से मची खलबली

Ahmednagar Crime | 10वीं, 12वीं का प्रश्नपत्र ले जा रहे टेम्पो में भयंकर आग