Pune crime | पुणे-सोलापुर रोड में एसटी  पर पत्थरबाजी 

पुणे (Pune News), 26 अगस्त : आगे जाने की जगह नहीं देने पर एसटी (ST) पर बाइक सवार और उसके साथी द्वारा पत्थर फेंकने की घटना (Pune crime) सामने आई है।  यह घटना पुणे-सोलापुर रोड (Pune-Solapur Road) के सोरतापवाडी (Sortapwadi) में घटी है। पत्थरबाजी (Pune crime ) करने वालों ने एसटी बस ड्राइवर (ST Bus Driver) के साथ मारपीट (Beating) भी की है।

 

इस मामले में एसटी बस ड्राइवर रवींद्र शिंदे (Ravindra Shinde) (उम्र 38, नि – चिवर, तहसील – तुलजापुर ) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  एसटी बस ड्राइवर शिंदे पुणे-सोलापुर रोड (Pune-Solapur Road) से तुलजापुर (Tuljapur) की तरफ बुधवार की शाम छह बजे बस लेकर निकले थे।  सोरतापवाड़ी परिसर में पीछे से आये बाइक सवार ने आगे जाने के लिए जगह नहीं देने पर बस ड्राइवर को बस रोकने का इशारा किया।

इसके बाद बाइक सवार और उसके दोस्त ने शिंदे के साथ गाली-गलौज की।  एसटी  बस के शीशे पर पत्थर फेंके।  शिंदे के सिर पर पत्थर से हमला (Attack) किया गया।  उनके साथ मारपीट कर बाइक सवार और उसका साथी फरार हो गया.

 

 

———————————————————————————————————————————

 

Jan Ashirwad Yatra | जन आशीर्वाद यात्रा पर महौल गर्म, नारायण राणे के स्वागत में लगाए गए बैनर फाड़े गए

सिंधुदुर्ग (Sindhudurg News) : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की पृष्ठभूमि पर जिले के सभी राजमार्गों पर राणे का स्वागत करने वाले बैनर लगाए गए हैं। जिले के प्रवेश द्वार खारेपाटन में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर भी मंत्री राणे के स्वागत में बैनर (Jan Ashirwad Yatra) लगाए हैं। इन बैनरों को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया है।

 

Narayan Rane | केंद्रीय मंत्री नारायण राणे लीलावती अस्पताल में भर्ती

Narayan Rane | नारायण राणे से मिलने पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी के नेता, मुलाकात के बाद दी ‘यह’ सलाह