Pune Crime | विश्रांतवाडी में खुलेआम चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस उपायुक्त के विशेष दस्ते का छापा

पुणे : शहर (Pune Crime) में अवैध धंधे (Illegal Business) को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी विश्रांतवाडी (Vishrantwadi) स्थित वज्रेश्वरी मंदिर (Vajreshwari Temple) के पीछे खाली जगह पर जुआ अड्डा (Gambling Den) पाया गया है। परिमंडल 4 के पुलिस उपायुक्त रोहीदास पवार (DCP Rohidas Pawar) के कार्यालय के विशेष दस्ते ने शुक्रवार रात छापा (Raid) मारकर चार लोगों को पकड़ा (Pune Crime) है।

 

मनीष हरिश्चंद्र नरे (Manish Harishchandra Nare) (उम्र 32, नि. चर्होली), रफिक मगदूम शेख (Rafik Magdum Sheikh) (उम्र 50, नि. शांतीनगर बस्ती, भोसरी), चेतन सुखदेव शेलार (Chetan Sukhdev Shelar) (उम्र 24, नि. विश्रांतवाडी) और बंटी ऊर्फ सूरज त्रिवेणी मिश्रा (Bunty alias Suraj Triveni Mishra) (उम्र 35, नि. विश्रांतवाडी) के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया गया है।

 

इस मामले में पुलिस अंमलदार शाम कारभारी शिंदे (Police Amaldar Sham Karbhari Shinde) ने विश्रांतवाडी पुलिस थाने (Vishrantwadi Police Station) में शिकायत दी है। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में किसी भी तरह का अवैध धंधा नहीं चलना चाहिए, ऐसा आदेश पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) और सह आयुक्त डॉ. शिसवे (Jt CP Dr. Ravindra Shisve) ने दिया है।

 

साथ ही सभी परिमंडल के पुलिस उपायुक्त को इस पर नजर रखना है कि उनकी सीमा में किसी भी तरह का अवैध धंधा न चले। कहीं भी अगर पाया गया तो उन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया (Pune Crime) है।

 

इसके अनुसार परिमंडल 4 की सीमा में विशेष टीम के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है।

 

विश्रांतवाडी स्थित वज्रेश्वरी मंदिर के पीछे खाली जगह पर जुआ अड्डा पाया गया है। इसके अनुसार शुक्रवार शाम सर्वे नंबर 112 में पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेलनेवाले 4 लोगों को पकड़ा है। उनके पास से जुआ के सामान व 3 हजार 100 रुपये जब्त किए गए हैं। विश्रांतवाडी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक लहु सातपुते (Police Sub Inspector Lahu Satpute) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Crime | पुलिस आयुक्त की चेतावनी के बाद भी येरवडा में अवैध धंधा जोरों पर, उपायुक्त की विशेष टीम ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 32 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

Pune News | नगरसेवक पद से इस्तीफा देने के बाद तुषार कामठे का बड़ा खुलासा