Pune Crime | बहन ने की खुदकुशी तो बीवी को उतारा मौत के घाट

पुणे : Pune Crime | पुणे जिले के शिरूर तालुका (Shirur Taluka) में मांडवगण फराटा से एक चौंकानेवाली वारदात सामनेे आई है। पत्नी और बहन के बीच घरेलू विवाद के चलते गुस्से में घर से निकली बहन ने खुदकुशी (suicide) कर ली। इसी बीच भाई को इस बात का पता चलने पर उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसका अस्पताल में इलाज जारी (Pune Crime) है।

 

इस सनसनीखेज वारदात में आत्महत्या करने वाली बहन का नाम माया सोपान सातव (Maya Sopan Satav) (उम्र 35) है। जबकि हत्या की गई पत्नी का नाम वैशाली समीर तावरे (Vaishali Sameer Taware) (उम्र 30) है। उसकी हत्या के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले आरोपी का नाम समीर भवाजी तावरे (Sameer Bhawaji Taware) (उम्र 42) है। इस बारे में शिरूर थाने (shirur police station) में मामला दर्ज कर लिया गया है। समीर का दौंड के अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है।

 

इस बारे में पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली तावरे, समीर की बहन माया तवारे और समीर मांडवागन फराटा (Mandavgan Farata) के जूना मला में एक साथ रह रहे थे। पति की मौत के बाद से उसकी बहन समीर के साथ रह रही थी। इसी बीच वैशाली और माया का घरेलू विवाद हो गया। इसके चलते बुधवार को माया गुस्से में घर से निकल गई। समीर और उसके परिवार ने गुरुवार सुबह माया की तलाश शुरू की जब पता चला कि उसने कुएं में आत्महत्या कर ली है।

 

इस बीच, इस सब के बाद समीर का गुस्सा भड़क उठा क्योंकि उसे पता चला कि उसकी बहन ने उसकी पत्नी के प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली।  इसके बाद वह घर पहुंचा और कुल्हाड़ी स्व पत्नी के गले में वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने घर में जहरीली दवा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे दौंड के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस बारे में एफआईआर (FIR) दर्ज कर शिरूर पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

 

Pune News | प्राधिकरण के आवास हस्तांतरण का शुल्क निर्धारण रद्द

 

Pune Crime | फर्जी हस्ताक्षर से पुणे मनपा से 99 लाख की धोखाधड़ी