Pune Crime | भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह को सिंहगढ़ रोड पुलिस ने पकड़ा, 15 लाख का 84 महंगा मोबाइल जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | फिलहाल पुणे में गणेशोत्सव की धूम है. इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर पुणे शहर के विभिन्न भागों से मोबाइल चोरी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह को सिंहगढ़ रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 15 लाख 25 हजार रुपए कीमत का 84 मोबाइल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई गुरुवार 1 सितंबर को फनटाइम थियेटर के पीछे की सड़क पर की गई. (Pune Crime)

 

इस मामले में शरथ मंजुनाथ (21 नि. भद्रावती शिमोगा, कर्नाटक), केशवा लिंगराजु (24 नि. भोवी कॉलोनी, भद्रावती शिमोगा, कर्नाटक), नवीन हनुमानथाप्पा (19 नि.उुडुकलांबा मंदिर के पास, हौसमाने भद्रावती शिमोगा, कर्नाटक) को गिरफ्तार किया गया है.

पुणे में गणेशोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. जगह जगह भक्तों की भीड़ का फायदा उठाकर चोर मोबाइल चुरा रहे थे. सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की जांच टीम सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान शातिर मोबाइल चोर फनटाइम थियेटर के पीछे वाली रोड पर रुके होने की जानकारी पुलिस अंमलदार देवा चव्हाण, राहुल ओलेकर, शिवाजी क्षीरसागर को मिली. टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को कब्जे में ले लिया. (Pune Crime)

 

आरोपियों के बैग की तलाशी लेने पर शरथ मंजुनाथ के बैग से एप्पल, विवो, ओपो, सैमसंग, रेडमी, रिअलमी कंपनी के 42 मोबाइल मिले. जबकि केशवा लिंगुराजू के बैग से 41 मोबाइल और नवीन नहुमानथाप्प के पैट के जेब से एक मोबाइल सहित 15 लाख 25 हजार का 84 मोबाइल जब्त किया गया. आरोपियों ने मार्केटयार्ड सब्जी मंडी, स्वारगेट बस स्टैंड, बालाजीनगर, कात्रज सब्जी मंडी, अभिरुची परिसर, वडगांव सब्जी मंडी व पुणे शहर के अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों से 10 दिनों से मोबाइल चोरी कर रहे थे.
इस मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन निकम कर रहे है.
साथ ही जिन नागरिकों का मोबाइल चोरी हुआ है उनसे सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन से 020-24268270 नंपर पर संपर्क करे.
अथवा अविनाश कोंडे के 9764647964 ,
देवा चव्हाण के 8275720487 पर संपर्क करने की अपील पुलिस ने की है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, पुलिस सह पोलीस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले , डीसीपी जोन 3 पूर्णिमा गायकवाड,
सिंहगड रोड विभागाचे सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर निरीक्षक शैलेश संखे,
पुलिस इंस्पेक्टर निरीक्षक गुन्हे प्रमोद वाघमारे, सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन निकम,
सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर आबा उत्तेकर, पुलिस अंमलदार संजय शिंदे, शंकर कुंभार,
अमित बोडरे, देवा चव्हाण, राहुल ओलेकर, वैशाली क्षिरसागर, अविनाश कोंडे, अमोल पाटील,
विकास पांडुले, विकास बांदल, दिपक शेंडे, सचिन गाढवे, नलिन येरुणकर की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | Sinhagad police busted inter-state mobile phone stealing gang, seized 84 expensive mobile phones worth Rs 15 lakh

 

इसे भी पढ़ें

 

Devendra Fadnavis On Pune Purandar Airport | पुरंदर एयरपोर्ट पुरानी जगह पर होगा – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

ACB Trap on PSI Dilip Sapate | 45 हजार की रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर दिलीप सपाटे एंटी करप्शन के जाल में फंसा

 

ACB Trap | पुलिस स्टेशन परिसर में 2 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी एसीबी के जाल में फंसा