Pune Crime | कोल्हापुर जाने के लिए हाथ दिखाया ! बस न रोकने पर चालक के साथ मारपीट करनेवाले 3 लोगों को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : Pune Crime | कोल्हापुर जाने के लिए बस को हाथ दिखाया लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोका, उसके बाद ऑटो से पीछा कर बस को रुकवाया। उसके बाद बस चालक को डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Pune Crime) है।

 

संतोष वसंत सालुंखे (Santosh Vasant Salunkhe) (उम्र 41, मुंगसे बिल्डिंग, राजे चौक, भारती विद्यापीठ), अक्षय आनंदराव गायकवाड (Akshay Anandrao Gaikwad) (उम्र 25, नि. संतोषनगर कात्रज) और अनिल बालकृष्ण पवार (Anil Balkrishna Pawar) (नि. सातारा) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। यह घाट कात्रज पुराने घाट के रामा प्वाइंट के पास बुधवार रात 10 बजे के आसपास हुई।

 

इस मामले में अजित तात्याबा कदम (Ajit Tatyaba Kadam) (उम्र 49, नि. सटालेवाडी, सातारा) ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में शिकायत दी है। कदम बस लेकर सातारा की ओर जा रहे थे। उस समय अनिल पवार ने बस को हाथ दिखाया। हालांकि बस रुकी नहीं। उसी गुस्से में संतोष सालुंखे व अक्षय गायकवाड को लेकर ऑटो में बैठ गया और बस का पीछा किया। कात्रज घाट के पास रामा प्वाइंट के पास रिक्शा सामने लाकर रोकने को मजबूर कर दिया। शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज कर डंडे से पीट कर घायल कर दिया। पुलिस उपनिरीक्षक देव (Police Sub Inspector Dev) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

 

Konica Layak | खेल जगत को लगा झटका ! प्रतिभावान राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक ने की आत्महत्या

 

Pune News | वाकड, ताथवडे में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के सुधारित डीपीआर की मांग

 

Pune Crime | बिना लाइसेंस पिस्तौल रखनेवाले दो लोगों को फिरौती विरोधी दस्ते ने किया गिरफ्तार, 2 पिस्तौल 10 कारतूस जब्त