Pune Crime | पुणे में दिल दहला देने वाली घटना! झगड़ा सुलझाने गए युवक को पहली मंजिल से नीचे फेंका

पुणे (Pune News) – अपने सहयोगी के साथ झगड़ा होता देख सुलझाने गए युवक को पहली मंजलि से नीचे फेकने और उसके साथ मारपीट (Pune Crime) करने के मामले में सिंहगड रोड पुलिस (Sinhgad Road Police) ने दो आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी के नाम संजय मुरलीधर तुंवर (Sanjay Murlidhar Tuvar) (43) और रामचंद्र किसन वाघचौरे (Ramchandra Kisan Waghchaure) (36, नि. सुयोग निसर्ग सोसायटी, वाघोली) नाम है। यह घटना (Pune Crime) वडगाव खुर्द (Vadgaon Khurd) में व्योमकेश हाईटस पर शनिवार दोपहर दो बजे के आसपास घटी। इस मामले में मंतजिर हासिफ आलम (21, रा. वडगाव खुर्द) ने सिंहगड रोड पुलिस थाने (Sinhgad Road Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस (Police) द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, व्योमकेश हाईटस में निर्माण कार्य साईट पर शिकायत के सहकारी जुनेद को आरोपी काम और पेमेंट के मामले में मारपीट (Beating) कर रहा था। इस दौरान शिकायतकर्ता ये झगड़ा सुलझाने के लिए गया था। इस दौरान शिकायतकर्ता ने आरोपी से कहा कि आप काम के बारे हमारे  ठेकेदार जावीर से बात कीजिये। यह सुन्नते ही आरोपी ने  गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट करने लगा। बाद में जबरदस्ती मंतजिर को पहली मंजिल पर ले जाकर मारपीट करते हुए शिकायतकर्ता को जान से मरने के लिए नीचे फेक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपी इतने में भी नहीं रुका नीचे आकर उसके साथ मारपीट की। फ़िलहाल सिंहगड रोड पुलिस (Sinhgad Road Police) ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक खेडकर (Police Sub Inspector Khedkar) मामले की जांच कर रहे है।