Pune Crime | शॉकिंग! एक ही फ्लैट पर 8 बैंकों व फाइनेंस से होम लोन; प्रकाश खंडेलवाल और प्रियंका खंडेलवाल सहित तीन के खिलाफ FIR

पुणे : Pune Crime | होम लोन (home loan) लेने के बाद कुछ हफ्ते तक ईएमआई  (EMI) भरने के बाद ईएमआई देना बंद कर दिया। संपर्क करने की कोशिश करने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया। तब एक फाइनेंस कंपनी (finance company) के अधिकारी ने जिस फ्लैट पर कर्ज लिया था वहां पहुंचा लेकिन वहां जाकर उसे झटका लगा। जिस फ्लैट पर उसने कर्ज किया था। उस पर लगभग 7 सरकारी व निजी, सहकारी बैंक से कर्ज लेने की जानकारी (Pune Crime) मिली व उस बैंक का नोटिस भी लगाया गया था।

 

इस मामले में जयदीप बिश्नोई (Jaideep Bishnoi) (उम्र 26, नि. विमाननगर) ने शिकायत दी है। उस पर विमाननगर पुलिस (Vimannagar Police) के प्रकाश देवेंद्र खंडेलवाल (Prakash Devendra Khandelwal) (उम्र 38), प्रियंका प्रकाश खंडेलवाल (Priyanka Prakash Khandelwal) (उम्र 35) और देवेंद्र नारायण खंडेलवाल (उम्र 65, सभी नि. विमाननगर) पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है।

 

इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रकाश और प्रियंका खंडेलवाल ने विमाननगर के निको एन एक्स सोसाइटी की तीसरी मंजिल के फ्लैट पर 55 लाख रुपये का कर्ज लिया। उसके लिए 194 मासिक ईएमआई देना तय हुआ था।इसमें से 51.17 मासिक ईएमआई उन्होने आसानी से भरे। उसके बाद कोई राशि नहीं दी। शिकायतकर्ता ने जानने की कोशिश की कि रकम क्यों नहीं भरी, उनसे संपर्क किया तो संपर्क भी नहीं हो पाया। जिस घर में वे रहते थे वहां भी नहीं मिले।

 

इसलिए शिकायतकर्ता होम लोन के लिए बंधक रखे गए निको एन एक्स सोसाइटी गए। वहां जाकर छानबीन करने पर उस फ्लैट पर कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, कॉसमॉस बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी बैंक आदि बैंक का इस संपत्ति पर कर्ज होने का नोटिस  लगाने की जानकारी शिकायतकर्ता को मिली। बैंक की ईएमआई बकाया होने के बाद आरोपी ने आर्थिक फायदे के लिए शिकायतकर्ता के आवास फाइनेंसर्स कंपनी को झूठी जानकारी दी। कोर्ट के आदेशानुसार विमानतल पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे-नगर महामार्ग के पास शिक्रापुए में तृतीयपंथी की हत्या; पुणे ग्रामीण पुलिस ने 4 घंटे में किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

 

Sanjay Raut | FIR दर्ज होने के बाद संजय राउत ने कहा- सीबीआई, आयकर और ईडी…