Pune Crime | शॉकिंग! जिंदा पत्नी का बनवाया डेथ सर्टिफिकेट; पति सहित 7 लोगों पर FIR, मची खलबली

पुणे : Pune Crime | आंबेगांव तालुके के मंचर में एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है। जिंदा पत्नी का कोरोना से मृत्यू (Death) होने का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट (fake death certificate) बनवाया। इस मामले (Pune Crime) में पति सहित ससुराल के 5 व मंचर ग्रामपंचायत (Manchar Gram Panchayat) के तत्कालीन ग्रामविकास अधिकारी व एक महिला कर्मचारी कुल मिलाकर 7 लोगों के खिलाफ मंचर पुलिस थाने (Manchar Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है।

 

पति गीताराम आबाजी पोखरकर (Geetaram Abaji Pokharkar) (उम्र 38), ससुर आबाजी लक्ष्मण पोखरकर (Abaji Laxman Pokharkar) (उम्र 65), सास ठकूबाई आबाजी पोखरकर (Thakurbai Aabaji Pokharkar) (60), देवर गजानन आबाजी पोखरकर (Gajanan Abaji Pokharkar) (उम्र 42), ननद शांताबाई बालू नवले (Shantabai Balu Navale) (उम्र 44, नि. पिंपलगांव खडकी ता. आंबेगाव) मंचर के तत्कालींग्रामविकास अधिकारी के डी भोजने, मंचर के ग्रामपंचायत कर्महारी स्नेहल स्वप्नील गुंजाल (Snehal Swapnil Gunjal) (उम्र 26) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

 

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार  मंचर के कुलस्वामी को. क्रेडिट सोसाइटी में जमा रसीद की अवधि पूरी होने की वजह से 39 हजार रुपये  निकालने के लिए अक्षय मनकर व उसकी बहन गीता राम पोखरकर (Geeta Ram Pokharkar) गई थी। वहां के कर्मचारी ने कहा कि आशा की मृत्यु हो गई है और उसके नॉमिनी पति गीताराम पोखरकर ने पैसे निकाल लिए हैं। यह सुनने के बाद अक्षय मनकर व उसकि बहन को झटका लगा। मेरी बहन आशा मेरे साथ है, ऐसा अक्षय ने कहा। इससे पतसंस्था में खलबली मच गई। वहां के कर्मचारियों ने उसे डेथ सर्टिफिकेट दिखाया।

 

इसके बाद फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर पैसे निकालने की बात आशा पोखरकर ने घोडेगाव कोर्ट में कही। एड. विठ्ठल पोखरकर ने आशा की ओर से कोर्ट में तर्क दिया। उसके बाद कोर्ट ने मंचर पुलिस को इस मामले में जांच करने का आदेश दिया। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक सतीश होडगर (Police Inspector Satish Hodgar) के मार्गदर्शन में पुलिस नाईक राजेंद्र हिले (Police Naik Rajendra Hille) कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Lohegaon Airport | अंतत: पुणे से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू, ‘इस’ देश के लिए पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान

 

Pune Crime | दुखद! पुणे के धायरी के पास टैंकर-टूव्हीलर का एक्सीडेंट; वृषाली तांबे की मौत