Pune Crime | लोनावला परिसर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ; दो लड़कियां मुक्त 

लोनावला (Lonavala News) : लोनावला (Lonavala) परिसर में चल रहे एक सेक्स रैकेट (Pune Crime) का पुलिस (Police) ने पर्दाफाश किया है। इस रैकेट (Pune Crime) से दो लड़कियों को मुक्त कराया गया है। एक दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।  उसे वडगाव कोर्ट (Vadgaon Court) में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने उसे चार दिनों के लिए पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया है।  यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण मोरे (Police Inspector Praveen More) ने दी है। एंटी टेरिरिज्म स्क्वाइड (Anti Terrorism Squad) पुणे ग्रामीण (Pune Rural Police) और लोनावला ग्रामीण पुलिस ( Lonavala Rural Police) ने फ़र्ज़ी ग्राहक भेजकर यह कार्रवाई की।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम जय उर्फ़ धनंजय कातवारु राजभर (Dhananjay Katwaru Rajbhar) (उम्र 37, नि – नांगरगांव लोनावला, मूल नि – तिलक नगर, चेंबूर, मुंबई ) है. आरोपी धनंजय लोनावला में एक महिला के साथ सेक्स रैकेट  चलाता था।  इसकी जानकारी पुलिस (Police) को मिली है।  अब इस महिला की तलाश की जा रही है। इसमें और कौन कौन लोग शामिल थे उसका पता लगाया जा रहा है।  उनके जल्द पकडे जाने का विश्वास पुलिस इंस्पेक्टर मोरे ने जताया है।  व्हाट्सअप पर लड़कियों का फोटो ग्राहकों को भेजकर लड़कियों को कार से लोनावला परिसर के ग्राहकों को सप्लाई किया जाता था।  इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी।  इसके अनुसार पुणे ग्रामीण पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Pune Rural Police Superintendent Dr. Abhinav Deshmukh) ने कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फ़र्ज़ी ग्राहक (Fake Customers) के जरिये  जय उर्फ़ धनंजय से व्हाट्सअप पर संपर्क किया।  उसके दवारा व्हाट्सअप पर लड़कियों के फोटो भेजकर राशि तय होने के बाद उसने कहा कि वह लड़की को लेकर लोनावला के मनशक्ति वरसोली आ रहा है।  इसके बाद पुलिस ने उस जगह पर जाल बिछाया। इसके बाद आरोपी दो लड़कियों को कार से लेकर आया।  पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। दोनों लड़कियों को दिल्ली (Delhi) से देह व्यापार के लिए लाया गया था।  दोनों लड़कियों को मुक्त कर दिया गया है।
यह कार्रवाई पुणे ग्रामीण के पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मितेश घट्टे, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मिलिंद मोहिते, उपविभागीय पुलिस अधिकारी लोनावला राजेंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में लोनावला ग्रामीण पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण मोरे, पुणे ग्रामीण एंटी टेरिरिज्म सेल के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन मोहिते, सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेश पवार, विश्वास खरात, पुलिस हवलदार ईश्वर जाधव, पुलिस नाइक विशाल भोरडे, किरण कुसालकर, महेंद्र कोरवी, मोसिन शेख, लक्ष्मण राऊत व स्थानीय क्राइम ब्रांच की सुजाता कदम, पूनम गुंड और लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन के युवराज बनसोडे, पुष्पा घुगे, सिद्धेश्वर शिंदे आदि ने की।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के मोशी में हथियार रखने वाले दो गिरफ्तार ; 80 हज़ार के हथियार जब्त