Pune Crime | बंद घर में युगल की लाश मिलने से मची सनसनी

पुणे (Pune news), संवाददाता । बंद घर में एक महिला के साथ एक पुरूष की लाश मिलने से पुणे (Pune Crime) में खलबली मच गई है। यहां मुंढवा (Mundhwa) केशवनगर परिसर में रविवार को यह घटना सामने आयी है। पुलिस (Police) का अनुमान है कि उनकी मौत दो दिन पहले हुई है। प्राथमिक दृष्टि से यह मामला खुदकुशी (Suicide) का लग रहा है, पुलिस का भी यही अनुमान है, हालांकि इसमें किसी वारदात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन (Pune Crime) में जुटी है। मरनेवालों के नाम शरद भुजबल (Sharad Bhujbal) (47, निवासी कुंभारवाडा, केशवनगर, मुंढवा) व हेमा (Hema) (43) है।
मुंढवा पुलिस (Mundhwa Police) के मुताबिक, शरद भुजबल एनआईबीएम रोड पर एक प्राइवेट ट्रैवल कंपनी में ड्राइवर का काम करता है। जबकि हेमा इलाके में घर का काम कर रही थी। शरद की पहली शादी हुई थी, लेकिन वह कुछ सालों से हेमा के साथ रह रहा था। संबंधित कंपनी के मालिक और शरद के दोस्त उन्हें फोन कर रहे थे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। तो शुरू में शरद के दोस्त परवेज आलम उनके घर गए, फिर ट्रेवल्स कंपनी के मालिक भी वहां पहुंच गए। उस समय, इस प्रकार का पता चला था। उन्होंने तुरंत मुंढवा पुलिस (Mundhwa Police) को सूचना दी। उसके बाद पुलिस निरीक्षक (अपराध) विजय कुमार पाटिल (Police Inspector Vijay Kumar Patil), पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल (Deputy Commissioner of Police Namrata Patil) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Senior Police Officer) मौके पर पहुंचे।

 

पुलिस ने घर का निरीक्षण किया, उस समय घर में गैस और टीवी चल रहा था, लेकिन कोई आगजनी नहीं हुई क्योंकि सिलेंडर खत्म हो गया था। पुलिस (Police) ने बताया कि दोनों की दो दिन पहले मौत हो सकती है। शरद और हेमा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन उनकी नाक से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल (Sassoon Hospital) भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एक आत्महत्या है।

मुंढ़वा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल जिस घर में शरद रह रहे  थे, वहां विभिन्न प्रकार के रसायनों से भरे 20 लीटर के 3 से 4 डिब्बे मिले हैं। इसके साथ ही यहां भट्टी जैसी जगह से धुआं भी निकल रहा था।  शौचालय में पाइप के जरिए धुआं छोड़ा गया। इस प्रकार ने संबंधित घर को प्रयोगशाला जैसा रूप दिया।