Pune Crime | पीएमपीएल बस में सफर करने वाले सीनियर नागरिक सॉफ्ट टारगेट; महिला लुटेरों का गिरोह सक्रिय

पुणे : पुणेसमाचार  ऑनलाइन – Pune Crime | पीएमपीएल बस में सफर के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर सीनियर सिटीजंस को लूटने वाली महिला गिरोह के सक्रिय होने की दो घटना सामने आई है। इस गिरोह ने येरवडा और हड़पसर परिसर में सीनियर लोगों को लुटा है। इस मामले में येरवडा और हड़पसर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बैंक से पेंशन निकालने के बाद बस से घर जा रहे 81 वर्षीय सीनियर का 29 हजार 500 रूपए चोरी हो गया। यह घटना 30 सितंबर की दोपहर येरवडा परिसर में हुई। भीड़ का फायदा उठाकर दो महिलाओं ने उनके पैसे चुरा लिए। (Pune Crime)

 

पीएमपीएल बस में भीड़ का फायदा उठाकर सीनियर महिला के हाथ से 50 हजार का सोने चूड़ी चोरी हो गया।
यह घटना 30 सितंबर को गंजपेठ से हडपसर के बीच बस से सफर के दौरान हुई।
इस मामले में 74 वर्षीय महिला ने हड़पसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अमलदार पी.टी. माने मामले की जांच कर रहे है। (Pune Crime)

 

Web Title :- Pune Crime | Senior citizens soft target in PMPL bus travel; Gang of women robbers active

 

इसे भी पढ़ें

 

Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Maharashtra Police | करीब 9 वर्ष के इंतजार के बाद वे बने पुलिस सब इंस्पेक्टर ; 44 पुलिस हवलदारों को मिला प्रमोशन

Pune Accident News | हडपसर में भीषण दुर्घटना ! मिक्सर कंटेनर ने 4 रिक्शा और कार को मारी टक्कर, 1 की मौत ; 3 जख्मी

Pune Crime | पुणे के शातिर अपराधी अजय विटकर व उसके गिरोह पर लगा मकोका, कमिश्नर अमिताभ गुप्ता की अब तक की 98वीं कार्रवाई