Pune Crime | पुणे के हड़पसर में बेटी होने के कारण वंश के दीपक के लिए की दूसरी शादी; हड़पसर में पति समेत 7 लोगों पर केस दर्ज 

पुणे (Pune Crime), 16 अगस्त : Pune Crime | वंश को दीपक चाहिए।  यह दकियानूसी सोच आज भी लोगों के मन में गहरे तक बैठा है।  ऐसे में बेटी होने पर महिला को प्रताड़ित (harassed) करने की घटना हर तरफ से सामने आती रहती है।  कई लोग मेडिकल वजहों को दरकिनार कर वंश को दीपक चाहिए, इसलिए पहली पत्नी को बीच में छोड़कर दूसरी शादी तक करते है।  इसी तरह से दूसरी शादी कर पहली पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में केस दर्ज किया (Pune Crime) गया है।

 

इस मामले में विशाखा खोपड़े (Visakha Khopde), अशोक खोपड़े (Ashok Khopde), रोहिणी खोपड़े (Rohini Khopde), केतन खोपड़े (Ketan Khopde), प्राजक्ता विशाल खोपड़े (Prajakta Vishal Khopde), वृषाली मोडवे (Vrushali Modway), विजय मोडवे (Vijay Modway) (सभी नि – बोड़केनागर, जुन्नर ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एक विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है।  प्रताड़ित करने की यह घटना 8 फरवरी 2014 से 13 जनवरी 2021 के बीच घटी।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता ने शादी में सभी तरह से सम्मान न करके  बेटी के ससुराल वालों को मांग के मुताबिक सोना, गहने, पैसे नहीं दिए थे।  इसी वजह से महिला को मानसिक और शारारिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था।  साथ ही जब महिला को बेटी हुई तो तलाक की मांग की गई।

तलाक नहीं देने की वजह से भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।  इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला मायके आ गई।  इसके बाद उसके गहने न देकर विशाल खोपड़े (Vishal Khopde) ने दूसरी शादी कर ली।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी।  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पडसलकर (Assistant Police Inspector Padsalkar) मामले की जांच कर रहे है।

 

Murder in Pimpri | पिंपरी के चिंचवड़ स्टेशन के पास अनैतिक संबंध में एक की हत्या, महिला आरोपी गिरफ्तार

Pune News | पानशेत डैम में कार डूबने से पुणे के शनिवार पेठ की समृधि देशपांडे की मौत ; पति और बेटा बाल-बाल बचे