Pune Crime | संतोष जगताप के बॉडीगार्ड की मौत, मुंबई में उपचार के दौरान निधन 

यवत/लोणी कालभोर : Pune Crime | उरुली कांचन में 22 अक्टूबर को दिन-दहाड़े हुई फायरिंग (Firing) में संतोष जगताप (Santosh Jagtap) के जख्मी हुए बॉडीगार्ड मोनूसिंह (Monusingh) (उम्र 35, नि – मूल गांव – लखनऊ) की मुंबई (Mumbai) में उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत (Death) हो गई।  इस खबर की जगताप परिवार ने पुष्टि (Pune Crime) की है।
उरुली कांचन (Uruli Kanchan) में हुई फायरिंग में इससे पूर्व संतोष (Santosh Jagtap), स्वागत खैरे (Swagat Khaire) की मौत हो गई थी।  बॉडीगार्ड मोनूसिंह की मौत (Death) के बाद  इस फायरिंग की घटना में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।
संतोष जगताप हत्या मामले (Santosh Jagtap murder case) में अब तक लोणी कालभोर  पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।  इनमें महादेव आदलिंगे (Mahadev Adalinge), पवन मिसाल ( Pawan Misal), उमेश सोनवणे (Umesh Sonawane), अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav,) और आकाश वाघमोडे (Akash Waghmode) का नाम शामिल है।

 

संतोष जगताप हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार उरुली कांचन में संतोष जगताप पर फायरिंग (Firing) कर उनकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी उमेश सोपान सोनवणे (Umesh Sopan Sonawane) (नि – राहु, तालुका – दौंड ) को लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।  उसे कोर्ट ने दस दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।  यह जानकारी सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी (Senior Police Inspector Rajendra Mokashi) ने दी है।

 

पुणे-सोलापुर हाईवे (Pune-Solapur Highway) में उरुली कांचन में बालू व्यवसायी संतोष जगताप पर फायरिंग की गई थी।  इस घटना में जगताप की मौत हो गई थी।  जबकि उनके दो बॉडीगार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।  इस हमले के जवाब में उनके बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की थी जिसमे एक हमलावर मारा गया  था जबकि बाकी लोग फरार हो गए थे।

 

इनमें से पवन मिसाल (Pawan Misal) और महादेव आदलिंग (Mahadev Aadling) को पलसदेव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।  दोनों से की गई पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी उमेश सोनवणे होने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।  इसके बाद सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मोकाशी (Senior Police Inspector Mokashi) ने सोनवणे को पकड़ने के लिए जांच टीम को निर्देश दिया था।

 

 

Pune Crime | पुणे में हफ्ता वसूली! विमानतल पुलिस द्वारा गुंडे पर बड़ी कार्रवाई