Pune Crime | सहकारनगर पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस जब्त

पुणे (Pune News) –  पुणे (Pune Crime) के सहकारनगर पुलिस (Sahakarnagar Police) ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस (Police) को आरोपी के पास से देशी बनावटी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले है। सहकारनगर पुलिस ने यह कार्रवाई पुणे (Pune Crime) के अरणेश्वर में रिक्षा स्टैंड के पास मंगलवार को की। शातिर अपराधी का नाम अनिल सुधाकर भोमकर (Anil Sudhakar Bhomkar) (53, नि. शिवदर्शन पर्वती, पुणे) है। आरोपी पर सहकारनगर पुलिस थाने (Sahakarnagar Police Station) में अपराध दर्ज है।

सहकारनगर पुलिस ठाणे (Sahakarnagar Police Station) जांच टीम के अधिकारी और कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अंमलदार सागर सुतकर (Police Amaldar Sagar Sutkar) को अरणेश्वर में अण्णाभाऊ साठे नगर में रिक्षा स्टैंड के एक शातिर अपराधी पिस्टल (pistol) के साथ आने की सुचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर अनिल भोपकर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी की जांच करने पर उसके  पास से देशी पिस्टल व 2  जिंदा कारतूस ऐसे कुल 30 हजार 800 रुपये के माल जब्त की।

यह कारवाई अपर पुलिस आयुक्त संजय शिंदे, पुलिस उपायुक्त परिमंडळ 2 सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त स्वारगेट विभाग सुषमा चव्हाण, सहकार नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक स्वाती देसाई के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक एस.एस. घाडगे, पुलिस हवालदार बापु खुटवड, पुलिस नाईक भुजंग इंगळे, सुशांत फरांदे, पुलिस शिपाई सागर सुतकर, महेश मंडलिक, महादेव नाळे, सागर शिंदे, शिवलाल शिंदे, प्रदिप बेडीस्कर ने की।

 

 

 

Honey Trap Racket Pune | शॉकिंग! सेवानिवृत्त एयर फोर्स अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाकर लूटने की कोशिश; विमानतल पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Maharashtra Crime | बोपदेव घाट में युवती पर चाकू से वार कर लूटपाट