Pune Crime | पुणे के धनकवड़ी में आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले और एक बुकी का पर्दाफाश ; धनकवड़ी में कार्रवाई 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | पिछले रविवार को आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) पर सट्टा (Betting) लगाने वालों पर छापा मारकर (Raid) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दो अंतर्राष्ट्रीय बुकी (International bookie) को गिरफ्तार (Arrest) किया था।  इसके बाद मंगलवार की रात सहकारनगर पुलिस (Sahakarnagar Police) ने धनकवड़ी (Pune Crime) में एक बुकी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल सुभाष पांडे (Rahul Subhash Pandey) (उम्र 48, नि – खड़कमाल आली, घोरपड़े पेठ) है।  पांडे की ऑनलाइन लॉटरी (Online Lottery) का बिज़नेस है।  इस मामले में सुशांत फरांदे (Sushant Farande) ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन (Sahakarnagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन शिंदे (Police Sub Inspector Nitin Shinde) को धनकवड़ी में आईपीएल पर सट्टा (IPL betting) लगाए जाने की जानकारी मिली थी।  इसके आधार पर पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन शिंदे (Police Sub Inspector Nitin Shinde), हवलदार भोसले ( Havaldar Bhosale), पुलिस अंमलदार शेंडे (Police Amaldar Shende) ने धनकवड़ी के हिल व्यू सोसायटी में रहने वाले राहुल पांडे के घर पर छापा मारा।  यहां आईपीएल के कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेज दिल्ली कैपिटल (Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals) के मैच पर ऑनलाइन  बेटिंग  ली जा रही थी।

 

घर के बेडरूम में लैपटॉप, टैब  व 3 मोबाइल की मदद से  बेटिंग   ली जा रही थी। मोबाइल की गैलरी में जुए  के आंकड़े के   हिसाब का  लैपटॉप स्क्रीन शॉट व जुए के  आंकड़े वाले खाते का फोटो निकाला गया दिख रहा था। पुलिस (Police) ने लैपटॉप, टैब, 6 मोबाइल, 10 हज़ार 650 रुपए कैश सहित 51 हज़ार 810 रुपए का माल जब्त किया है।

 

इनमें 3 मोबाइल का सिमकार्ड लातूर के नागनाथ जाधव, बिबवेवाड़ी के योगेश तलरेजा और सदाशिव पेठ के तुषार खालकर के नाम पर होने की जानकारी सामने आई है ।  इन तीनों के नाम पर डॉक्यूमेंट्स पेश कर बेटिंग के लिए सिमकार्ड ख़रीदा गया था।  पुलिस सब इंस्पेक्टर एस एस घाडगे (Police Sub Inspector S S Ghadge) मामले की जांच कर रहे है।

Kolhapur Crime | स्कूली छात्रा का यौन शोषण करनेवाले शिक्षक को 4 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना