Pune Crime | दुखद! सुबह गायब हुई युवती, शाम को कुएं में मिली, पुणे की घटना

पुणे : Pune Crime | पुणे जिले के आंबेगांव तालुके के कलंब स्थित गणेशवाडी शिवार के कुएं में 19 वर्षीय शुभांगी भालेराव का शव मिलने से खलबली (Pune Crime) मच गई। कृषि पंप बंद करने गई शुभांगी की मौत (death) से गांव में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेशवाड़ी किसान संजय खांडू भालेराव की पत्नी सोमवार की सुबह एक रिश्तेदार की दशक्रिया अनुष्ठान के लिए निरगुडसर गई थी। बेटी शुभांगी सुबह साढ़े नौ बजे बबन कोंडाजी भालेराव के कुएं पर कृषि पंप से बह रहे पानी को बंद करने गई। उसके बाद उसके पिता संजय भालेराव किसी काम से गणेशवाडी गए।

शुभांगी साढ़े ग्यारह बजे घर नहीं आई तो समझा गया कि वह पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए मंचर स्थित अकादमी में गई होगी। गांव के स्वप्निल खंडागले को उसके भाई शुभम ने फोन कर पूछा कि शुभांगी अकादमी में आई है क्या? पूछने पर स्वप्निल ने कहा कि वह आज नहीं आई, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी वह घर नहीं आई, तो लगा कि वह अपने पड़ोसी के घर गई होगी। इसलिए उसने आसपास ढूंढा। उसके बाद स्वप्निल खंडगले और उनके रिश्तेदार और शुभांगी के छोटे भाई शुभम ने कुएं पर जाकर देखा लेकिन कुएं में काफी पानी था इसलिए अंदाजा लगाना मुश्किल था।

जब अंदर गए तो उसने महसूस किया कि कुछ तो बहुत भारी है,  और नीचे गया तो शुभांगी के कपड़े दिखे। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कुएं से शिवांगी को बाहर निकाला लेकिन वो मृत पाई गई। हालांकि, ग्रामीणों ने कहा कि उसका चेहरा, उसके कान के पीछे, उसकी गर्दन के पास और उसके हाथों की मांसपेशियां टूट चुकी थी।

हो सकता है खेत के पंप को बंद करने के लिए कुएं के पास अचानक उसके पीछे से आए तेंदुए ने उस पर हमला किया होगा। स्थानीय ग्रामीणों ने अनुमान लगाया है कि जान बचाने के लिए वो कुएं में कूद गई जिससे उसकी मौत हुई होगी, या बिजली के झटके के कारण वह कुएं में गिर गई होगी।

स्थानीय ग्रामीणों तेंदुए के हमले में मारे जाने की आशंका जताई है, लेकिन वन विभाग ने अभी तक तेंदुए के हमले की पुष्टि नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद समझा जा सकता है कि तेंदुए के हमले में मौत हुई है या कोई और वजह है।

मंचर थाने के पुलिस निरीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और शुभांगी भालेराव के शव को शाम छह बजे पोस्टमार्टम के लिए पुणे के ससून अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद रिपोर्ट के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तब तक यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि घटना कैसे हुई। ऐसी जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।