Pune Crime | पुणे के मुंढवा में नीलामी भिशी के नाम पर महिला से 60 लाख की ठगी ; पति-पत्नी के खिलाफ FIR 

पुणे (Pune News) : भिशी स्कीम (Bhishi Scheme) शुरू करके ज्यादा से ज्यादा नफा दिलाने का झांसा देकर (Pune Crime) कई महिलाओं के साथ ठगी (Fraud) करने की घटना पुणे (Pune Crime) के घोरपड़ी (Ghorpadi) में हुई है।

इस मामले में एक दंपत्ति के खिलाफ मुंढवा पुलिस स्टेशन (Mundhwa Police Station) में ठगी का केस दर्ज किया गया है।  आरोपी ने शिकायतकर्ता महिला से 60 लाख रुपए की ठगी (Fraud) की है।  शिकायतकर्ता महिला के साथ अन्य 11 से 12 महिला के साथ भी ठगी की गई है।  यह घटना मार्च 2018 से 19 अक्टूबर 2021 के बीच हुई।

 

इस मामले में सुजाता चेन्नकेशवल्लु रामगिरी (Sujatha Chennakeshavallu Ramagiri) और  चेन्नकेशवल्लु  चेन्नय्या रामगिरी (Chennakeshavallu Chennayya Ramagiri)  (दोनों नि – रामनगर, बी टी कवड़े रोड, घोरपड़ी) के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में 38 वर्षीय महिला ने मुंढवा पुलिस स्टेशन (Mundhwa Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार सुजाता और उसका पति  चेन्नकेशवल्लु  ने घोरपड़ी परिसर की कई महिलाओं को एकजुट कर भिशी शुरू की थी।  शुरुआत में महिलाओं को अच्छे रिटर्न मिलने की वजह से शिकायतकर्ता महिला ने अपनी पहचान के 11 से 12 महिलाओं को आरोपी के पास मार्च 2018 में भिशी  शुरू करवाया था।

 

हर महीने 2 लाख 50 हज़ार रुपए जमाकर शिकायतकर्ता महिला ने 60 लाख रुपए का निवेश किया था।  भिशी  की अवधि समाप्त होने पर महिला ने अपने पैसे मांगे।  लेकिन आरोपियों ने पैसे देने से इंकार कर ठगी की।  शिकायतकर्ता के साथ अन्य महिलाओं के साथ भी ठगी (Fraud) की गई।  मुंढवा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद नाईकवाडी (Senior Police Inspector Brahmanand Naikwadi) के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर एच एस गिरी (Police Sub Inspector H S Giri) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

Pune Crime | खून के रिश्ते को भूल गया सगा भाई; गला रेत कर सो रहे छोटे भाई की हत्या