Pune Crime | पुणे के खराड़ी के थिटे बस्ती में मेडिकल से कंडोम लाकर देने से इंकार, नाबालिग लड़के के गले पर किया वार
पुणे, 6 अगस्त : (Pune Crime) आज भी मेडिकल स्टोर (medical store) जाकर गर्भनिरोधक दवा (contraceptive drug) खरीदने में कई लोगों को हिचकिचाहट होती है। मेडिकल स्टोर में किसी के नहीं होने पर दुकान जाकर दवा की मांग करते है। (Pune Crime) खराड़ी परिसर के थिटे बस्ती में एक नाबालिग लड़के दवारा मेडिकल स्टोर जाकर कंडोम (condom) लाकर देने से इंकार करने पर उसके गले पर वार कर उसकी हत्या (murder) का प्रयास करने की चौंकाने वाली घटना घटी है।
Maharashtra Rain | महाराष्ट्र : अब 8 दिन बारिश से आराम
Comments are closed.