Pune Crime | पुणे में बलात्कार की साजिश रचकर 50 लाख रुपए का हफ्ता मांगा 

 

पुणे, 18 अगस्त : Pune Crime | बलात्कार (rape) की साजिश रच कर एक 59 वर्षीय व्यक्ति से बदनामी से बचने के लिए 50 लाख रुपए की मांग की गई।  इस मामले में एक महिला समेत जुन्नर (Junnar) के पांच लोगों के खिलाफ विमानतल पुलिस स्टेशन (airport police station)  में केस दर्ज  किया गया है. शिकायतकर्ता  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank Of India) विमाननगर ब्रांच (Vimannagar Branch) में काम करते है।  ब्रांच में काम करने के दौरान उन्हें एक महिला ने फ़ोन कर सारी जानकारी लेकर प्रेम करने का नाटक किया।

इसके बाद शिकायतकर्ता (Pune Crime) को नारायण गांव में बुलाकर अज्ञात जगह पर ले जाकर अपने रिश्तेदारों को बुलाकर बताया कि  शकायत्कर्ता  ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाया है।  इसके बाद वहां आये उसके रिश्तेदारों में से एक ने शिकायतकर्ता के गले पर कुल्हाड़ी लगाकर जान से मारने की धमकी दी।  साथ ही मामले को खत्म करने के लिए 50 लाख रुपए की मांग की।  समझौते के बाद मामला 30 लाख रुपए में तय हुआ।  इसके बाद शिकायतकर्ता से यूनियन बैंक के दस-दस लाख के तीन चेक साइन करके रख लिए.

 

Mumbai Local Train | मुंबई लोकल के लिए ‘यह’ नियम मनपा ने कैसे निर्धारित किया?

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए लोकल के दरवाजे खुल गए हैं, फिर भी एक सफर का टिकट अभी उपलब्ध नहीं होने से एक दिन का सफर करने वालों के लिए 30 दिन का पास निकालने की सख्ती यात्रियों पर डाली जा रही है। मनपा के इन अजीब यात्रा नियमों (travel rules) का अनुभव करते हुए और एक बार फिर भ्रमित करनेवाले निर्णय लेने की प्रक्रिया को स्वीकार करते हुए, आम मुंबईकरों ने मंगलवार से लोकल यात्रा (Mumbai Local Train) शुरू कर दी। काम पर जाने वाले वैक्सीन धारकों की संख्या कम होने के कारण कुछ महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशनों पर स्थिति सामान्य पाई गई।