Pune Crime | पुणे में ऑर्केस्ट्रा की गायिका को शादी का झांसा देकर यौन शोषण; शारीरिक संबंध का फोटो-वीडियो निकालकर धमकाया

पुणे (Pune News) : बैंड व आर्केस्ट्रा में गायिका के रूप में काम देकर उसे शादी का झांसा (Pune Crime) देते हुए बार- बार उसके साथ यौन शोषण (Sexual Abuse) किया और उसका फोटो व वीडियो बनाकर धमकाया (Pune Crime) और फिर से उसके साथ रेप (Rape) किया।

 

इस मामले में भोसरी पुलिस (Bhosari Police) ने बालु शिवाजी गव्हाणे (Balu Shivaji Gawane) (उम्र 55, नि. लांडेवाडी झोपड़पट्टी, भोसरी) के खिलाफ धारा 367 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इस बारे में एक महिला ने भोसरि पुलिस थाने (Bhosari Police Station)में शिकायत दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बैंड और आर्केस्ट्रा में गायिका के रूप में काम करती है। उसी में आरोपी से उसकी पहचान हुई।

 

आरोपी ने पीड़िता को उसके साथ गायिक के रूप में रखा। इसी दौरान आरोपी के साथ पीड़िता (Victim) की नजदीकियां बढ़ी। उसके बाद अगस्त 2019 में एक  कार्यक्रम के दौरान बुलाकर हिंजवडी में एक लॉज पर ले गया। वहां पर शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उस समय उसका फोटो और वीडियो (Video) भी निकाला।

उसके बाद उसी आधार पर पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की शुरुआत की। यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने पीड़िता को कई बार लॉज पर व उसके चिंचवड़ स्टेशन (Chinchwad Station) स्थित कार्यालय में व हिंजवडी में लेजाकर उसका ब्लात्कार (Rape) किया। साथ ही उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। उसके शोषण से परेशान होकर अंत में वह पुलिस के पास गई। भोसरी पुलिस (Bhosari Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर अधिक जांच के लिए हिंजवडी पुलिस (Hinjewadi Police) को यह केस सौंप दिया।

 

Pune Crime | किरण गोसावी के महिला सहायक को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार