Pune Police Crime News | सहायक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। Pune Police Crime News | पिंपरी चिंचवड़ के सांगवी पुलिस थाने (Sangvi Police Station) में एक सहायक पुलिस निरीक्षक (Assistant Police Inspector) के खिलाफ बलात्कार (Rape) का मामला दर्ज किया गया है जिसने एक विवाहित महिला को शादी का लालच दिया और उसके साथ यौन संबंध बनाए। खास बात यह है कि इसी तरह का मामला (Pune Police Crime News) पिछले साल सातारा में इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया गया था। उसका नाम शिवाजी बबन भोसले (Shivaji Baban Bhosale) है जो अभी सातारा ग्रामीण पुलिस मुख्यालय (Satara Rural Police Headquarters) के कंट्रोल रूम (control room) में तैनात है।
सांगवी थाने के निरीक्षक रंगनाथ उंडे ने कहा कि इसी लड़की ने पिछले साल सातारा में भोसले के खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह फिलहाल कहां रह रहा है। सातारा के साथ-साथ पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में भी सांगवी थाना क्षेत्र के पिंपले गुरव में लड़की के साथ ज्यादती हुई। इसलिए सातारा कांड में क्या कार्रवाई हुई यह देखने के बाद जांच और कार्रवाई की दिशा तय करने जा रही है। इसलिए, भले ही आरोपी (Criminal) के एक गंभीर अपराध दर्ज हो, उसके तुरंत गिरफ्तार होने की संभावना नहीं है। 

 

सांगवी पुलिस (Sangvi Police) ने कहा कि महिला का मेडिकल परीक्षण और सबूत जुटाने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। भोसले जब यहां तैनात थे, तब वहीं शिकायतकर्ता अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने गई थी। उसने झांसा दिया औऱ उससे कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देगा और उससे शादी करेगा।

इतना ही नहीं, उसने उसे विश्वास दिलाने के लिए गंधर्व तरीके से उससे शादी की। उसने पिंपले गुरव और सातारा में उसके साथ यौन संबंध भी बनाए। हालांकि, उसने न तो अपनी पत्नी को तलाक दिया न ही इस युवती को अपने साथ रखा। उल्टे उसने उसे धमकाया और पीटा। इसलिए वह यहां भी पुलिस के पास भागी और शिकायत दर्ज कराई।

 

 

Uddhav Thackeray Government | बाढ़ प्रभावितों को बड़ी राहत ! उद्धव सरकार दवारा 11 हज़ार 500 करोड़ के पैकेज को मंजूरी

Pune Restrictions | पालकमंत्री एक बयान देते हैं, स्वास्थ्य मंत्री दूसरा और मुख्यमंत्री कुछ अलग ही कहते हैं; पुणे के प्रतिबंध को लेकर पुणे के महापौर ने किया हल्लाबोल