Pune Crime | फाइनांस कंपनी का बताकर मांगी डेढ़ लाख की फिरौती

पिंपरी : Pune Crime | खुद को फाइनांस कंपनी (finance company) का अधिकारी बताकर बस के कर्ज की तीन बकाया किश्तों के लिए चालक को धमकाकर डेढ़ लाख की फिरौती (Ransom) मांगे जाने का मामला सामने आया है। पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) से सटे चाकण की कडाचीवाडी स्थित एक पार्किंग में बस पार्क करने के लिए कहकर बस को छुड़ाने के लिए एक लाख 62 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब पुणे- नासिक रोड (Pune- Nashik Road) पर तलेगांव चौक में चाकण में यह घटना (Pune Crime) घटी।

 

पुलिस ने बताया कि, इस बारे में अविनाश नामदेव तापकीर (Avinash Namdev Tapkeer) (निवासी वङमुखवाडी, च-होली, पुणे) और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ 54 वर्षीय महिला ने चाकण पुलिस (Chakan Police) में शिकायत दर्ज कराई है कि, मुश्ताक वादी महिला के स्वामित्व वाली बस चलाता है। रविवार सुबह जब मुश्ताक बस ला रहा था तब आरोपी मोपेड पर आये था। ‘हम फाइनांस कंपनी के लोग हैं। तुम्हारी बस की तीन किस्तें बकाया रह गई हैं’, यह कहकर आरोपियों ने बस चालक का अपमान और उसे धमकी दी। इसके बाद उन्होंने यात्रियों को बस से उतार दिया और जबरन बस को जब्त कर प्रगति पार्किंग कडाचीवाड़ी में खड़ा कर दिया। अगर आप बस से वापस पाना चाहते हैं तो आपको एक लाख 62 हजार रुपये देने होंगे। चाकन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

Pune Crime | बाल विवाह प्रकरण में मायके व ससुरालियों के साथ पंडितजी के खिलाफ मामला दर्ज

 

Pune Crime | अलग अलग हादसों में राहगीर समेत 3 लोगों की मौत

 

Pune Crime | नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से 38 लाख की धोखाधड़ी