Pune Crime | घर का सामान मुंबई पहुंचाने के लिए मांगी  फिरौती ; सन लाईफ पैकर्स एंड मूवर्स व धारेश्वर पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : Pune Crime | पुणे से मुंबई (Pune to Mumbai) के घर पहुंचाने के लिए सामान टेम्पू से ले गया लेकिन सामान पहुंचाया नहीं। टेम्पो का लोकेशन चाहिए तो 5 हजार रुपये ज्यादा की मांग की, पैसे नहीं दिए तो सामान का नुकसान करने की धमकी देने की घटना (Pune Crime) सामने आई है। इस मामले में मुंढवा पुलिस (Mundhwa Police) ने सन लाईफ पैकर्स एंड मूवर्स (Sun Life Packers And Movers) व धारेश्वर पैकर्स एंड मूवर्स (Dhareshwar Packers And Movers) के मालिक सहित 4 लोगों के खिलाफ फिरौती (Ransom) का मामला दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में अभिनव अविनाश वर्मा (Abhinav Avinash Verma) (उम्र 30, नि. केशवनगर, मुंढवा) ने शिकायत दी है। इसके अनुसार टेम्पो चालक रामदास शेलार (Ramdas Shelar), विजय पाटिल (Vijay Patil), अश्विन रघुनाथ रायकर (Ashwin Raghunath Raikar) (उम्र 27, नि. धायरीगांव) के खिलाफ एफआईआर (FIR) किया गया है। अश्विन रायकर को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

 

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभिनव वर्मा ने अपने घर के सामान को मुंबई (Mumbai) स्थित घर में पहुंचाने के लिए सन लाईफ पैकर्स एंड मूवर्स, धारेश्वर कार्गो पैकर्स एंड मूवर्स को दिया। 29 जनवरी को दोपहर 4 बजे केशवनगर के घर से 9 लाख 10 हजार का सामान व टू व्हीलर टेम्पो में भरकर निकला। दूसरे दिन सारा सामान मुंबई के घर पर पहुंचाना था लेकिन वो नहीं पहुंचा। इसके बार में पूछा तो कहा गया कि टेम्पो का लोकेशन जानना है तो और 5 हजार रुपये (Pune Crime) देने होंगे।

 

पैसे नहीं दिए तो सामान का नुकसान करेंगे और तुम अपना सामान भूल जाओ, ऐसी धमकी दी। उसके बाद वर्मा मुंढवा पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने ठगी और रंगदारी का मामला दर्ज किया। मुंढवा पुलिस थाने (Mundhwa Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ब्रह्मानंद नाईकवाडी (Senior Police Inspector Brahmanand Naikwadi) के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक भोसले (PSI Bhosale) इस मामले की जांच कर रहीं हैं।

 

 

 

Pune Crime | फ्लैट दिलाने के बहाने 4 लोगों के साथ ठगी; प्रमोद दोडके के खिलाफ मामला दर्ज

Pune Crime | ‘भाई’ न बोलने पर युवक को बेल्ट से पीटा, उस ‘भाई’ के दोस्तों का वाकड पुलिस ने मुंडन कर निकाला जुलूस

Pune Crime | गैरकानूनी साहूकारी करनेवाले 6 लोगों पर FIR, एक गिरफ्तार; साहूकार के घर से करोड़ों का माल जब्त