Pune Crime | जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा; 7 लोगों पर एफआईआर

पुने/वालचंदनगर : पुणे (Pune Crime) जिले के इंदापुर तालुके के सणसर गांव की सीमा में नीरा बाईं नहर के पास झाड़ियों में चल रहे जुआ अड्डे (Gambling Den) पर पुलिस ने छापा (Police Raid) मारा। यह कार्रवाई सोमवार शाम पांच बजे के आसपास हुई। वालचंद नगर पुलिस (walchandnagar police station) द्वारा की गई कार्रवाई में 7 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है और 1 लाख 8 हजार का माल जब्त हुआ किया है।

 

संतोष भिवा जाधव (Santosh Bhiva Jadhav) (उम्र 42), हनुमंत गोपाल कुंभार (Hanumant Gopal Kumbhar) उम्र 34 दोनों नि. निंबोडी), दत्तात्रय गुलाब निंबालकर (Dattatray Gulab Nimbalkar) (उम्र 55), संजय बापू गर्जे (उम्र 26, दोनों नि. भवानीनगर), भगवान गजेंद्र आगरकर (Lord Gajendra Agarkar) (उम्र 52, नि. बोरी), सोमनाथ प्रकाश जगताप (Somnath Prakash Jagtap), हनुमंत दादा धोतरे (Hanumant Dada Dhotre) (दोनों नि. सणसर) पर वालचंदनगर पुलिस थाने (Walchandnagar Police Station) में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस नाईक विनोद पवार (Police Naik Vinod Pawar) ने शिकायत दी है।

 

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सणसर गांव की सीमा में नीरा बाईं नहर के पास झाड़ियों में तीन पत्ती नाम का जुआ अड्डा (Gambling Den) चल रहा था। पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, इसके अनुसार शाम पांच बजे के आसपास छापा (Raid) मारकर कार्रवाई की। कार्रवाई में 7 लोग तीन पत्ती नाम का जुआ खेलते हुए पाए गए। उनके पास से 28 हजार 760 रुपए नगद व 80 हजार रुपये का दो टू व्हीलर जब्त किया गया है।‌

 

यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक बिरप्पा लातुरे (Assistant Police Inspector Birappa Lature), सहायक फौजदार शिवाजी निकम (Assistant Faujdar Shivaji Nikam), गोरख कसपटे (Gorakh Kaspate), पुलिस हवलदार मोहन ठोंबरे (Police Constable Mohan Thombre), गुलाब पाटिल (Gulab Patil), विनोद पवार ( Vinod Pawar) व किसान बेलदार ने की। आगे की जांच पुलिस हवलदार गुलाब पाटिल (Police Constable Gulab Patil) कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | ‘पत्नी ने कहा मर जाओ, और पति ने ऐसा कर लिया’, पुणे की चौंकानेवाली घटना

Pune Crime | पुणे के मार्केटयार्ड में अनार पैकिंग को लेकर युवक पर तलवार से वार; जान से मारने की कोशिश करनेवाले 5 लोग गिरफ्तार