Pune Crime | लड़कियों से जबरन देहव्यापार करानेवाले स्पा सेंटर पर छापा

पिंपरी, संवाददाता। Pune Crime | पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) के सामाजिक सुरक्षा विभाग  की टीम (Social Security Department Team) ने वाकड में एक स्पा सेंटर (Spa Center) पर छापा (Raid) मारा जहां लड़कियों को जबरन देह व्यापार (Pune Crime) में धकेला गया। इस छापेमारी में विदेश से 05 लड़कियां और प्रदेश की 02 लड़कियां मसाज पार्लर के नाम से देह व्यापार में लिप्त थीं। टीम ने वाकड थाने (Wakad police station) की सीमा के एलीमेंट द फैमिली स्पा सेंटर (Element the Family Spa Center) में ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में स्पा सेंटर मालक शुभांकर महेश जवाजीराव (Shubhankar Mahesh Javajirao) (27, निवासी 512, जुना बाजार, खडकी, पुणे) और मैनेजर  रत्नप्रभा मोतीलाल बत्तीसे (Ratnaprabha Motilal Battise) (43, निवासी कालेवाडी फाटा, शिवरत्न हॉस्पिटल के पास, वाकड, मूल निवासी धरणगांव एरंडोल, जलगांव) के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Commissioner of Police Krishna Prakash) से मिली जानकारी के अनुसार मसाज सेंटर के नाम से लड़कियों द्वारा देह व्यापार किया जा रहा है। स्पा मालिक व मैनेजर प्रति ग्राहक 02 हजार 500 रुपये ले रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा टीम को पता चला कि लड़कियों को केवल 500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर फर्जी ग्राहक (Fake Customers) को स्पा सेंटर भेज दिया गया और शाम को ट्रैप (Trap) लगाकर स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। इस छापेमारी में 07 लड़कियों को छोड़ दिया गया है और उन्हें हडपसर स्थित महिला सुधार केंद्र भेजा गया है। इन लड़कियों में से 05 लड़कियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम से हैं और 02 लड़कियां महाराष्ट्र (Maharashtra) से हैं। इस कार्रवाई में 9900 रुपये नकद, मोबाइल फोन समेत 14 हजार 920 रुपये का माल जब्त किया गया है।
इस कार्रवाई को पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Pimpri Chinchwad Commissioner of Police Krishna Prakash), अपर पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे (Additional Commissioner of Police Dr. Sanjay Shinde), पुलिस उपायुक्त (क्राइम) डॉ. काकासाहेब डोले (Deputy Commissioner of Police Kakasaheb Dole), सहायक आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर (Assistant Commissioner Dr. Prashant Amritkar) के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, सहायक निरीक्षक डॉ. अशोक डोंगरे, उप-निरीक्षक प्रदिपसिंग सिसोदे, उप-निरीक्षक धैर्यशील सोळंके, हवलदार किशोर पढेर, संतोष बर्गे, सुनिल शिरसाट, नितीन लोंढे, स्वप्निल खेतले, भगवंता मुठे, अमोल साडेकर, पोलीस नाईक गणेश कारोटे, मारुती करचुंडे, अमोल शिंदे, दिपक शिरसाट, पोलीस शिपाई अतुल लोखंडे, सुमित ढमाल, महिला पुलिस नाईक संगिता जाधव, सोनाली माने की टीम ने अंजाम दिया।

 

 

 

 

Pune News | पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में गणतंत्र दिवस की धूम

Pune Crime | शॉकिंग! सास और साले ने की पिटाई, सेवानिवृत्त सैनिक की मृत्यु