Pune Crime | पुणे के धनकवडी में महिला को दिवाली कार्यक्रम में जाना साढ़े चार लाख रुपए महंगा पड़ा , जाने मामला 

पुणे (Pune News) : धनकवडी (Dhankavadi) के गणेशनगर (Pune Crime) में दरवाजा खोलकर दिवाली कार्यक्रम में गई एक महिला को काफी महंगा पड़ा है. सुबह के वक़्त खुले दरवाजे से घर में प्रवेश कर चोर ने  लक्ष्मी पूजन के लिए मंदिर में रखे साढ़े चार लाख  रुपए के गहने चुरा (Pune Crime) लिया।

धनकवडी के गणेशनगर में शुक्रवार की सुबह यह घटना हुई।  शिकायतकर्ता फर्स्ट फ्लोर पर रहते  है।  उन्होंने लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) के लिए मंदिर में 18 तोला वजन का सोने का गहना व 10 हज़ार रुपए कैश रखा था।  उनकी पत्नी सुबह उठकर दिवाली कार्यक्रम में गई थी।  जाते वक़्त उसने दरवाजा खुला छोड़ दिया था

 

चोर ने खुले दरवाजे से घर में प्रवेश कर मंदिर में रखा साढ़े चार लाख रुपए का गहना व 10 हज़ार रुपए कैश चुरा लिए।  सहकारनगर पुलिस (Sahakarnagar Police) ने चोरी (Theft) का केस दर्ज कर लिया है.

 

 

————————————————————————————————————————————————

 

अहमदनगर (Ahmednagar News) : जिला जनरल हॉस्पिटल (District General Hospital) के आईसीयू कोरोना वार्ड (ICU Corona Ward) में आज सुबह दस बजे आग (Ahmednagar Hospital Fire) लग गई।  इस आग में सभी मरीज जल कर जख्मी हो गए।  इनमें से 7 की हालत बेहद गंभीर है।  अन्य मरीजों (Ahmednagar Hospital Fire) का भी उपचार चल रहा है। आईसीयू वार्ड में 25 कोरोना मरीजों का उपचार शुरू होने की जानकारी जिला हॉस्पिटल (District Hospital) सूत्रों से मिली है।