Pune Crime | पुणे के सासवड में सेंधमारी कर ढाई लाख का माल लेकर चंपत हुआ चोर 

सासवड : Pune Crime | सासवड शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।  सासवड (saswad) के उत्तम ढाबा के पीछे कमल कैस्टेल सोसायटी (Kamal Castell Society) में शुभांगी दत्तात्रय गाडेकर(Shubhangi Dattatray Gadekar) के फ्लैट से 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच चोर ने फ्लैट से गहने व कैश रकम चुराई (Theft)।  इसमें 14 हज़ार रुपए कीमत का साढ़े तीन तोला का मंगलसूत्र, 4 हज़ार रुपए कीमत का काल की बाली, 12 हज़ार रुपए कीमत का अंगूठी और 50 हज़ार कैश सहित ढाई लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया (Pune Crime) है।

इस मामले में सासवड पुलिस स्टेशन (Saswad Police Station) में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस  इंस्पेक्टर अण्णासाहेब घोलप (Police Inspector Annasaheb Gholap) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लोणकर (Assistant Police Inspector Lonkar) जांच कर रहे है।  इस क्षेत्र के वैष्णव लक्ष्मी हाइट (Vaishnav Lakshmi Height) में रहने वाले शशांक शिरीष नवले (Shashank Shirish Navale) की स्प्लेंडर बाइक 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

तहसील  कार्यालय से चंदन चोरी

सासवड तहसील कार्यालय (Saswad Tehsil Office) परिसर से चंदन (sandalwood) के पेड़ की डालिया चोरी होने की शिकायत अवधूत गोविंद खैरे (Avadhoot Govind Khaire) ने सासवड पुलिस स्टेशन (Saswad Police Station) में दर्ज कराई है। पुरंदर तहसील कार्यालय (Purandar Tehsil Office) के पीछे सेतु सेवा केंद्र (setu service center) है।  इस बिल्डिंग के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर ने चंदन के पेड़ की टहनियां तोड़ी है।  खास बात यह है कि इस परिसर में पुलिस (Police) का गार्ड भी रहता  है।  तहसील कार्यालय(Tehsil Office) से चंदन चोरी होने से खलबली मच गई है।

 

Pune Crime | कोंकण में आम का बागान, 1 बीएचके फ्लैट का सपना दिखाकर ठगी ; पुणे के बाप- बेटे सहित तीन गिरफ्तार 

 

Crime News | पढ़ाई के लिए पैसे मांगने पर पति ने पत्नी को कुए में धकेला; मंचर की चौंकाने वाली घटना