Pune Crime | पुणे ग्रामीण पुलिस ने जब्त किया सवा 9 लाख का गांजा

पुणे : Pune Crime | नशीले पदार्थ विरोधी अभियान (Anti Drug Campaign) में पांच जगहों पर छापेमारी (Raid) करते हुए पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) द्वारा 76 किलो गांजा बरामद किया गया है।नारायणगांव, भिगवण, शिरूर और ओतुर पुलिस स्टेशनों (Otur Police Station) की सीमा में की गई इस कार्रवाई में 9 लाख 28 हजार 395 रुपये का 76 किलो गांजा और गांजा के पौधे बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। पिछले 10 नवंबर से यह कार्रवाई (Pune Crime) जारी है।

 

 

ग्रामीण पुलिस के ओतुर पुलिस स्टेशन की सीमा में 16 नवंबर को की गई कार्रवाई में एक महिला के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। धर्मा सत्तू कोकाटे (Dharma Sattu Kokate) (निवासी पारगांव) और हसीना अमन तकी (Hasina Aman Taki) (निवासी मोमिन गली, जुन्नर) गिरफ्तार किए गए आरोपियों के के पास से 260 ग्राम वजन का गांजा और डिजिटल वजन कांटा कुल 3080 रुपयों का माल बरामद किया गया है। शिरूर पुलिस स्टेशन (Shirur Police Station) की सीमा में 16 नवंबर को की गई कार्रवाई में रत्नाबाई चंदर गव्हाणे (Ratnabai Chander Gawane) (निवासी होलार आली, शिरूर) नामक महिला को गिरफ्तार (Arrest) कर उसके पास से 1200 रुपये का 125 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

 

 

दूसरी कार्रवाई में शांताराम बाबूराव ढोबले (Shantaram Baburao Dhoble) उर्फ बापू महाराज (निवासी हनुमान मंदिर, मठ काठापुर खुर्द, शिरूर) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10 किलो गांजा और 31 किलो 445 ग्राम के 14 पौधे, तीन सांभर हिरन के सींग और चमड़ी यानी कुल 2 लाख 57 हजार 225 रुपयों का माल जब्त किया गया। भिगवण पुलिस स्टेशन (Bhigwan Police Station) की सीमा में 18 नवंबर को की गई कार्रवाई में सुनिल अनिल जाधव (Sunil Anil Jadhav) (निवासी सासवड़) को गिरफ्तार कर उसके पास से 34 किलो 64 ग्राम वजन का गांजा और बाइक बरामद की गई जिसकी कीमत 6 लाख 9 हजार 240 रुपये बताई गई है। नारायणगांव पुलिस स्टेशन (Narayangaon Police Station) की सीमा में 22 नवंबर को की गई कार्रवाई में 510 ग्राम वजन का गांजा बरामद किया गया। इस मामले में युवराज पांडुरंग राठोड़ (Yuvraj Pandurang Rathod) (निवासी जांबुत फाटा कांदली) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। उनके पास से 57 हजार 650 रुपये का माल बरामद किया गया।

 

 

 

Pune Crime | प्रताड़ना से तंग विवाहित महिला ने खायी 50 थायराइड की गोलियां

 

Pune Crime | शादी के बाद जाति का कारण बताकर मांगा तलाक