Pune Crime | पुणे : 17 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार कर उसका गर्भपात कराया ; पीड़ित दवारा जहरीली गोलियां खाने के बाद मामल सामने आया
पुणे/पिंपरी, 9 अगस्त : (Pune Crime ) इंस्टाग्राम (instagram) पर हुई दोस्ती के बाद नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया। उसके साथ बलात्कार (rape) किया और जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसे दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद लड़की ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या (suicide) करने का प्रयास किया। (Pune Crime) यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस मामले में भोसरी पुलिस (Bhosari Police) ने उमेश गजानन सोनवणे (Gajanan Sonawane) (उम्र 21 वर्ष, नि – शिवाजीनगर, अंमलनेर, जिला- धुले ) के खिलाफ बाल लैंगिक अपराध के तहत केस दर्ज किया गया है। यह पूरी घटना पिछले डेढ़ साल से चल रही थी। इस मामले में लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की है।
Pune News | पुणे: भाजपा की नाकामी की वजह से जायका प्रोजेक्ट में पुणेवासियों पर 600 करोड़ का बोझ; पीठ थपथपाने की बजाय भाजपा जवाब दे
Comments are closed.