Pune Crime | मौज-मस्ती के लिए टू व्हीलर चुरानेवाले दो लोगों को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 3 लाख की 9 गाड़ियां जब्त

पुणे : Pune Crime | मौज-मस्ती के लिए ट्व्हीलर चुरानेवाले दो लोगों को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच (Pune Police Crime Branch) के एंटी रॉबरी एंड एंटी व्हीकल थेफ्ट स्क़ॉयड (Anti Robbery and Anti Vehicle Theft Squad) 2 ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से की गई पूछताछ में पुणे शहर और आस पास के इलाके में चोरी करने की जानकारी जांच में (Pune Crime) सामने आई। पुलिस (Police) ने आरोपी के पास से 3 लाख 27 हजार रुपये की कीमत के 8 टूव्हीलर और एक फोर व्हीलर गाड़ी को जब्त किया है। यह कार्रवाई रविवार को वानवडी पुलिस थाने (Vanvadi Police Station) की सीमा में लगडबाबा मठ के पास की गई।

 

पप्पु नेकराम चौधरी (Pappu Nekram Chowdhary) (उम्र 20, नि. दर्शन नगर, पुनावले, पिंपरी चिंचवड, मूल नि. पो. सादडी, ता. देसुरी, जि. पाली, राजस्थान) , सतिश अमरसिंह पवार (Satish Amarsingh Pawar) (उम्र 23, नि. पो. मारुंजी, ता. मुलशी, मूल नि. कालीदौलत, ता. महागांव, जि. यवतमाल) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। आरोपी ने हडपसर (Hadapsar Police Station,), कोंढवा (Kondhwa Police Station), कोथरुड (Kothrud Police Station), चतुशृंगी (Chatushringi Police Station), वाकड (Wakad Police Station), तलेगांव दाभाडे (Talegaon Dabhade Police Station), निगडी पुलिस थाने (Nigdi Police Station) की सीमा में वाहन चोरी किया है।

 

क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम ने चोर और शातिर अपराधी को ढूंढ रही थी तभी पुलिस अंमलदार राजेश लोखंडे (Rajesh Lokhande) व शिवाजी जाधव (Shivaji Jadhav) को जानकारी मिली कि दो शातिर वाहन चोर वानवडी पुलिस थाने की सीमा में लगडबाबा मठ के पास होंडा शाइन टू व्हीलर बेचने के लिए आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर दोनो को गिरफ्तार किया है। विस्तृत जांच की गई तो उसने 8 टूव्हीलर और एक कार चुराने की बात कबूली।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, सह पुलिस आयुक्त डॉ रवींद्र शिसवे, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पंधरकर, पुलिस उपनिरीक्षक गुंगा जगताप, पुलिस अंमलदार राजेश अभंगे, राजेश लोखंडे, विनायक रामाणे, शिवाजी जाधव, गणेश लोखंडे, सुदेश सपकाल की टीम ने की है।

 

 

 

Pune Crime | शॉर्ट फिल्म में काम देने के बहाने युवा कलाकारों के साथ ठगी

 

Pune Crime | हडपसर में 25 वर्षीय मॉडल के साथ यौन शोषण! ब्लू फिल्म बनाने की धमकी देते हुए 10 लाख रंगदारी की मांग; मेसर्स बॉलीवुड फिल्म इक्विपमेंट के राजेश माल्या सहित तीन पर बलात्कार का मामला