Pune Crime | पुणे के जेजुरी में वृद्ध महिला की गला दबाकर गहने लूटने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने रंगेहाथों पकड़ा

पुणे : Pune Crime | उम्रदराज महिला की गला दबाकर उसके बदन से सोने के गहने लूटने का प्रयास कर रही एक महिला को क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की टीम ने जाल बिछाकर रंगेहाथों पकड़ लिया (Pune Crime) है. पुणे क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch) यूनिट 6 की टीम ने यह कार्रवाई जेजुरी पुलिस स्‍टेशन (Jejuri Police Station) की सीमा के कोलविहीरे में की. गिरफ्तार महिला का नाम गौरी उर्फ तनिष्‍का मुकुंद कुंभार (उम्र 19, नि. मु. पो. कोलविहीरे, तालुका- पुरंदर, फिलहाल नि. हड़पसर) है.

क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सीमा में गश्‍त लगा रहे थे. इसी दौरान पुलिस नाईक नितिन मुंढे को पता चला कि तनिष्‍का कुंभार अपने गांव की अलका दत्‍तात्रय नेवासकर (उम्र 60) के गहने जबरन लूट रही है. टीम ने को‍लविहीरे गांव जाकर संदिग्‍ध महिला के गतिविधियों पर नजर रखी. इसी दौरान तनिष्‍का कुंभार एक घर में जाती नजर आई.

कुछ समय बाद एक महिला के शोर मचाने की आवाज आई तो पुलिस तत्‍काल घर की दिशा में भागी. इस दौरान आरोपी महिला वयसकर की गला दबाकर उसके साथ मारपीट करती नजर आई. आरोपी वयस्‍कर का गला दबाकर जबरन उसके गहने छीन रही थी. पुलिस ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. तनिष्‍का कुंभार के खिलाफ जेजुरी पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कर मामले की जांच के लिए इसे जेजुरी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्‍नर अमिताभ गुप्‍ता, ज्‍वाइंट पुलिस कमिश्‍नर डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर पुलिस कमिश्‍नर क्राइम रामनाथ पोकले, डीसीपी क्राइम श्रीनिवास घाड़गे, सहायक पुलिस कमिश्‍नर क्राहम-2 लक्ष्‍मण बोराटे के मार्गदर्शन पुलिस इंस्‍पेक्‍टर गणेश माने, सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर नरेंद्र पाटिल, पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर सुधीर टेंगले, अंमलदार मच्छिंद्र वालके, विठ्ठल खेडकर, कानिफनाथ कारखेले, रमेश मेमाणे, बालासाहेब सकटे, नितिन मुंढ़े, नितिन शिंदे, प्रतीक लाहिगुडे, ऋषिकेश ताकवणे, ऋषिकेश व्‍यवहारे, सचिन पवार, ऋषिकेश टिलेकर, शेखर काटे, नितिन धाडगे, ज्‍योति काले, सुहास तांबेकर की टीम ने की.

 

Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध बिल्‍डर युवराज ढमाले को गाड़ी से कुचल देने की धमकी, 15 लाख की फिरौती मांगने के मामले में कोंढवा पुलिस स्‍टेशन में FIR

Satara District Bank Election | सातारा में महाविकास आघाड़ी को तगड़ा झटका, गृहराज्‍य मंत्री शंभुराज देसाई, शशिकांत शिंदे हारे ; राष्‍ट्रवादी के विधायक एक मत से हुए चित