Pune Crime | पुणे के शातिर अपराधी अजय विटकर व उसके गिरोह पर लगा मकोका, कमिश्नर अमिताभ गुप्ता की अब तक की 98वीं कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने अपराधियों के गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई सिलसिला जारी रखा है. अब तक 98 गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है. पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत फैलाने वाले शातिर अपराधी अजय चंद्रकांत विटकर व उसके गिरोह के 7 लोगों पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने मकोका के तहत कार्रवाई की है. कमिश्नर ने अब तक 98 और मौजूदा वर्ष में 35 गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की है. (Pune Crime)

 

पुलिस कमिश्नर ने गिरोह के सरगना अजय चंद्रकांत विटकर (20 नि. वडारवाडी, पुणे), विजय चंद्रकांत विटकर (18), दत्ता रविंद्र धोत्रे (22), सागर मनोहर धोत्रे (27), सिद्धार्थ शंकर गायकवाड (23 सभी नि. वडारवाडी), कृष्णा उर्फ किची राजेश माने (25 नि. सेनापति बापट रोड, पुणे) पर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अतुल धोत्रे (22), विजय उर्फ चपाती विटकर (23) फरार है उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत कार्रवाई की गई है.

 

अजय विटकर व उसके साथियों पर चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में खुद का और गिरोह का वर्चस्व स्थापित करने व अवैध तरीके से अन्य फायदा उठाने के लिए गंभीर अपराध करने का आरोप है. इन पर हत्या के प्रयास, लूटपाट, मारपीट, गंभीर रुप से जख्मी करने, जान से मारने की धमकी देने, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने, वाहनों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर मामले दर्ज है. इस गिरोह के खिलाफ इससे पूर्व प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी. लेकिन इनमें कोई सुधार नहीं आ रहा था. (Pune Crime)

अजय विटकर गिरोह पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार वाघचवरे ने जोन 4 के डीसीपी रोहिदास पवार के जरिए अपर पुलिस कमिश्नर पूर्व प्रादेशिक विभाग नामदेव चव्हाण को पेश किया. इस प्रस्ताव पर अपर पुलिस कमिश्नर द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है. मामले की जांच खडकी विभाग के सहायक पुलिस कमिश्नर आरती बनसोडे कर रही है.

 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस कमिश्नर पूर्व प्रादेशिक विभाग नामदेव चव्हाण, डीसीपी जोन 4 रोहिदास पवार,
सहायक पुलिस कमिश्नर आरती बनसोडे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार वाघचवरे,
पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम अंकुश चिंतामण,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार केंद्रे के साथ सर्विलांस टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर नीलेश महाडिक,
पुलिस अंमलदार अमित छडीदार, अमित गद्रे की टीम ने की.

कमिश्नर की 98वीं मकोका कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने पुणे शहर पुलिस कमिश्नर पद का पदभार ग्रहण करने
के बाद अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए है.
शारीरिक व प्रॉपर्टी के खिलाफ अपराध करने वालों व लोगों में दहशत पैदा करने
वाले अपराधियों के गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई सिलसिला शुरू किया है.
उनके मार्गदर्शन में अब तक 98 जबकि मौजूदा वर्ष में
35 अपराधियों के गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है.

 

Web Title :- Pune Crime | Pune Police Commissioner Amitabh Gupta’s 98th MCOCA action on criminals till date, Ajay Witkar and his gang also booked under mokka

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime | लोन एप मामले में पुणे के साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! बेंगलुरू कॉल सेंटर के 9 लोग गिरफ्तार

Maharashtra Police | करीब 9 वर्ष के इंतजार के बाद वे बने पुलिस सब इंस्पेक्टर ; 44 पुलिस हवलदारों को मिला प्रमोशन

Pune Pimpri Crime | महिला से बलात्‍कार कर 66 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, देहूरोड परिसर की घटना