Pune Crime | राज्य शिक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार! टीईटी पेपर लीक मामले में मदद करने का आरोप

पुणे (Pune News) : Pune Crime | टीईटी परीक्षा पेपर लीक (TET Exam Paper Leak) होने की जानकारी साइबर पुलिस (Cyber Police) द्वारा की गई जांच में सामने आई। साइबर पुलिस ने पेपर लीक में मदद करने के मामले में राज्य शिक्षण परिषद (State Educational Council) के आयुक्त तुकाराम सुपे (Tukaram Supe) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पेपर लीक मामले (Pune Crime) की जांच टीम का मार्गदर्शन खुद आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Commissioner Amitabh Gupta) कर रहे हैं।

 

म्हाडा परीक्षा पेपर लीक (MHADA exam paper leak) होते ही जी ए सॉफ़्टवेयर कंपनी (GA Software Company) के डॉ. प्रीतीश देशमुख (Dr. Pritish Deshmukh) के घर की तलाशी लेने पर टीईटी के परीक्षार्थियों का पहचान पत्र मिला था। तब यह तय हो गया कि टेअईटी (TET) का पेपर लीक हुआ है। उसके बाद गुरुवार को सायबर पुलिस ने राज्य शिक्षण परिषद (State Educational Council) के आयुक्त तुकाराम सुपे (Tukaram Supe) को पिंपरी के उनके घर से हिरासत में लिया गया। दिन भर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर देर रात उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

इस वजह से स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के साथ ही अब शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक (Teacher Eligibility Test Paper Leak) उसी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है।

 

 

Anti Curruption Bureau Thane | 50 हजार रुपये के रिश्वत मामले में एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी सहित दो एंटी करप्शन की जाल में फंसे

Pune Crime | पुणे की 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर भूगांव स्थित लॉज पर ले गया, बलात्कार के कुछ दिन बाद कराया ‘गर्भपात’