Pune Crime | अवैध पिस्टल रखने के मामले में युवक को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल व दो कारतूस जब्त

पुणे (Pune News) – मार्केटयार्ड पुलिस (Marketyard Police) ने बिना लाइसेंस पिस्टल (Pistol) ले जा रहे (Pune Crime) एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को बैलबाजार के सामने एक सार्वजनिक शौचालय (Pune Crime) के पीछे की गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस (Cartridges) बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरज राकेश शुक्ला (Suraj Rakesh Shukla) (उम्र 19, धायरी गारमळा, धायरी) है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बंडगार्डन पुलिस थाने (Bundgarden Police Station) के जांच टीम के कर्मचारी अनिस शेख (Anis Sheikh) व संदिप घुले (Sandeep Ghule) को गुप्त जानकारी मिली की मार्केटयार्ड पुलिस थाने इलाके में बैलबाजार (Bull market) में सार्वजनिक शौचालय के पीछे एक लड़का अपने साथ पिस्टल लेकर खड़ा है। यह जानकारी मार्केटयार्ड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ए. व्ही. देशपांडे (Senior Police Inspector A. V. Deshpande) और पुलिस निरीक्षक गुन्हे सविता ढमढेरे (Police Inspector Gunhe Savita Dhamdhere) को मिली।

इस जानकारी के आधार पर मार्केटयार्ड पुलिस थाने के जांच दल ने आंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) में बैलबाजार परिसर पर जाल बिछाकर सुरज शुक्ला (Suraj Shukla) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल (pistol) और दो जिंदा कारतूस (cartridge) मिले। आगे की जांच उपनिरीक्षक अमोल कदम (Sub Inspector Amol Kadam) कर रहे है।

यह कारवाई पुर्व प्रादेशिक विभाग के अपर पुलिस आयुक्त नामदेव चव्हाण, परिमंडळ पांच के पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त गलांडे के मार्गदर्शना में मार्केटयार्ड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस  निरीक्षक ए.व्ही. देशपांडे, पुलिस निरीक्षक अपराध सविता ढमढेरे के सुचना अनुसार जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक अमोल कदम, पुलिस हवालदार हिरवळे, किरण जाधव, पुलिस अंमलदार संदिप घुले, स्वप्नील कदम, आशिष यादव, प्रशांत मुसळे, विक्रम पाटील, अनिरुद्ध गायकवाड की टीम ने की।

 

 

Pune Anti Corruption | 5 लाख का रिश्वत मामला! सहायक निरीक्षक समेत दो लोगों को एक लाख रुपए का रिश्वत लेते एंटी कॉरप्शन की टीम ने पकड़ा