Pune Crime | पिस्तौल रखनेवाले कुख्यात अपराधी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : Pune Crime | बिना लाइसेंस के देसी पिस्तौल रखनेवाले कुख्यात अपराधी को पुणे पुलिस (Pune Police) के मार्केट यार्ड पुलिस (Market Yard Police) ने जाल बिछाकर गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसके पास से एक पिस्तौल (Pistol) और एक जिंदा कारतूस (Cartridge) जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सोमवार को आंबेडकरनगर बस्ती गली नंबर 14 के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय (Pune Crime) के पीछे की गई।

 

निलेश कुमार ओंकारनाथ मौर्या (Nilesh Kumar Omkarnath Maurya)(उम्र-24, नि. आंबेडकर नगर, मार्केट यार्ड पुणे) गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच टीम के पुलिस कर्मचारी स्वप्नील कदम (Swapnil Kadam) को जानकारी मिली थी कि मार्केट यार्ड के आंबेडकर नगर बस्ती (Ambedkar Nagar Basti) में सार्वजनिक शौचालय के पीछे एक युवक के पास पिस्तौल है। इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर पंच के सामने तलाशी ली। उस समय उसके कमर में देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी के खिलाफ मार्केट यार्ड पुलिस थाने (Market Yard Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज कर गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

 

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त नामदेव चव्हाण (Additional Commissioner of Police Namdev Chavan), परिमंडल पांच के पुलिस आयुक्त नम्रता पाटिल (Police Commissioner Namrata Patil), सहायक पुलिस निरीक्षक ए.वी. देशपांडे (Assistant Police Inspector A.V. Deshpande), पुलिस निरीक्षक क्राइम सविता ढमढेरे (Police Inspector Crime Savita Dhamdhere) की सूचना के अनुसार जांच टीम के प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक अमोल कदम (Police Sub Inspector Amol Kadam) महिला पुलिस उपनिरीक्षक गिरी, पुलिस हवलदार

 

पवार, जाधव, कदम, यादव, शेख, घुले, भिलारे, जाधव, चव्हाण, औंधकर, कुंभार,दिवट की टीम ने की।

 

Osmanabad | जात पंचायत की वसूली से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या ; उस्मानाबाद की चौंकाने वाली घटना