Pune Crime | पुणे पुलिस ने ठगी के मामले में बिल्डर को गिरफ्तार किया, जाने क्या है मामला

पुणे : समाचार ऑनलाइन Pune Crime | फ्लैट बुक करते हुए उसके बदले लिए गए 8 लाख 68 हज़ार रुपए के बावजूद संबंधित फ्लैट बिल्डर ने किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। इस मामले में बिल्डर के खिलाफ ठगी का केस दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार बिल्डर का नाम महेश रामचंद्र तिखे (उम्र 57, नि – बावधन ) है। पुलिस जांच में बिल्डर दवारा इस तरह के 6 अपराध करने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में नितिन शांताराम यादव (उम्र 38, नि – आर एम डी कॉलेज के पास, मुंबई-बेंगलुरु हाईवे ) ने शिकायत दर्ज कराई है। पांच जनवरी 2011 से 28 फरवरी 2019 के बीच शिवने परिसर में यह घटना घटी है। शिकायतकर्ता ने तिखे के हाउसिंग प्रोजेक्ट की दूसरी मंजिल पर फ्लैट बुक करवाया था। बुकिंग होने के बाद केस दर्ज होने तक उसने तिखे को 8 लाख 68 हज़ार 528 रुपए दिए।

Join our Telegramfacebook page for every update

लेकिन रकम जमा करने के बाद भी बिल्डर ने फ्लैट का करार नहीं किया। उलटे आरोपी ने यह फ्लैट किसी और को बेच कर ठगी की। इस मामले में गिरफ्तार तिखे को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। बिल्डर के खिलाफ उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में इस तरह के 6 मामले दर्ज है। बुकिंग के वक़्त रसीद की मूल बुक जब्त करने, केस की रकम जब्त करने, शिकायतकर्ता दवारा बुक कराई गई फ्लैट किसे बेचीं गई ? इस फ्लैट का डॉक्युमेंट्स कहा तैयार करवाया गया ? इस मामले में बिल्डर के साथ और कौन शामिल है ? इसकी जांच करने के लिए तिखे की पुलिस कस्टडी देने की मांग सरकारी वकील किरण बेंडभर ने कोर्ट से की थी. सरकारी वकील की दलील को सही मानते हुए कोर्ट ने बिल्डर को 22 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की जांच उत्तमनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) एस जी बोतरे कर रहे है।

Web Tital : pune crime | pune police arrest builder mahesh tikhe in cheating case