Pune Crime | पुणे के लष्कर परिसर  में फिरौती मांगने की शिकायत करने पर व्यवसायी पर हमला 

पुणे (Pune News) : फिरौती (Ransom) मांगने की शिकायत पुलिस (Police) से करने पर एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया।  पुणे (Pune Crime) के लष्कर पुलिस स्टेशन (Lashkar Police Station) की सीमा में यह घटना हुई।  इस घटना में सलीम करमानी शेवानी (Salim Karmani Shevani) (नि -येरवड़ा ) जख्मी हो गए है. इस मामले (Pune Crime) में केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की महात्मा गांधी रोड (Mahatma Gandhi Road) में चप्पल की दुकान है।  कुछ दिन पहले येरवड़ा के टर्फ क्लब परिसर में आरोपी सलाउद्दीन शेख (salahuddin sheikh) और उसके कुछ साथी ने शायतकर्ता को रोका और उनसे पांच लाख रुपए की फिरौती (Ransom) मांगी थी।

 

सोमवार की दोपहर शेवानी दुकान से घर जा रहे थे।  विक्टरी सिनेमा हॉल (Victory Cinema Hall) के पास दोनों आरोपियों  ने उन्हें रोक लिया और उनपर  तेज़ धार हथियार से हमला (Attack) किया।  पुलिस से शिकायत के बाद भी हमला  होने से बिज़नेसमैन  में डर का  माहौल है।  पुलिस हमलावरों की तलाश कर  रही है।

 

 

 

————————————————————————————————————————————————-

 

Pune Crime | एम जी इंटरप्राइज़ेज़ के अलनेश सोमजी व पत्नी डिंपल सोमजी को दिल्ली कोर्ट से 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड

Pune Crime | पुणे के कोरेगांव पार्क में निवेशकों से करोड़ों की ठगी !  विदेश भाग रहे एम जी इंटरप्राइज़ेज़ के अलनेश सोमजी, पत्नी डिंपल सोमजी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा ; दम्पत्ति को कब्जे में लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पुणे के लिए रवाना

पुणे (Pune News) : निवेश की गई रकम पर वार्षिक 24% ब्याज देने का झांसा देकर पुणे (Pune Crime) के कई नागरिकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है।  लोगों के साथ ठगी (Fraud) करने वाले सोमजी दम्पत्ति को पुणे पुलिस (Pune Police) की क्राइम ब्रांच के एंटी  एक्सटॉर्शन   सेल 2 (Crime Branch Anti-Extortion Cell 2) की पुलिस ने एयरपोर्ट से कस्टडी (Custody) में लिया है।  सोमजी दम्पत्ति श्रीलंका के रास्ते कनाडा भागने की फ़िराक में थे।  यह जानकारी सामने आई है।