Pune Crime | आरोपी ने अपनी पत्नी को जेल से भेजे 33 पत्र

पुणे (Pune News) : एक फ्लैट के लिए सात लाख रुपये देने के बाद उसके बदले 25 लाख वसूल करते हुए जान से मारने की धमकी (Pune Crime) देने के आरोप में येरवडा जेल (Yerwada Jail) भेजे गए एक आरोपी ने अपनी पत्नी को 33 पत्र भेजे हैं। पुलिस जांच (Police Investigation) में यह भी सामने आया है कि आरोपी जेल (Jail) में अवैध रूप से अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था और अपनी पत्नी को मैसेज कर हर तरह के अपराध (Pune Crime) कर रहा था।

 

आरोपी की पहचान सागर राजपूत (Sagar Rajput) के रूप में हुई है। सागर की बहन रानी सागर मारणे (Rani Sagar Marne), पत्नी जिग्नेशा (Jignesha) के मोबाइल से आरोपी सागर राजपूत के संपर्क में थी और समय-समय पर भेजे गए पत्रों (Letters) के माध्यम से गैंग चलाकर उसकी मदद कर रही थी।

 

जांच के मुताबिक आरोपी का संदेश बाहरी लोगों को देना, धमकी देने, मिलने, सामान पहुंचाने, चिट्ठी में मैसेज भेजने और रिसीव करने, संबंधितों को पैसे मुहैया कराने का काम गिरफ्तार आरोपी रानी मारणे ने की है, उसका सक्रिय सहयोग होने का खुलासा जांच में हुआ है।

 

Pune Police | पुणे पुलिस ने हफ्ताखोरों को किया गिरफ्तार, बिल्डर और उद्योगपति से मांगा था हफ्ता

Aurangabad Crime | डॉक्टर युवती से बलात्कार ; इसके बाद उसके माता-पिता को भेजा वीडियो, औरंगाबाद की घटना