Pune Crime |  पुणे के लोणी स्टेशन में चौंकाने वाली घटना ! पत्नी और सास दवारा परेशान किये जाने से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, मोबाइल पर  वीडियो रिकॉर्ड कर जीवन खत्म किया 

पुणे (Pune News), 14 सितंबर : शादी होने के बाद अलग रहने और बाहर नौकरी करने को लेकर पत्नी और सास दवारा तंग किये जाने से परेशान (Pune Crime) होकर युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड किया। इस वीडियो में उसने कहा है कि मैं अपने जीवन को समाप्त (Pune Crime) कर रहा हूं।  इसके लिए मेरी पत्नी और सास जिम्मेदार है।

 

मृतक युवक का नाम रोहित सुनील पवार (Rohit Sunil Pawar) (नि – माई हाइट्स, कदमबस्ती, लोणी स्टेशन) है।  यह घटना 10 अगस्त 2021 में घटी थी।  इस मामले में सुनील रघुनाथ पवार (उम्र 58, नि – माई हाइट्स, कदमबस्ती, लोणी स्टेशन) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर रोहित की पत्नी रश्मि रोहित पवार (Rashmi Rohit Pawar) (उम्र 26 ) और सास लता राजेश चव्हाण (Lata Rajesh Chavan) (उम्र 46, दोनों निवास – रामटेकडी, हड़पसर ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार रोहित और रश्मि की शादी 20 नवंबर 2016 में हुई थी।  शादी होने के बाद अलग अलग कारणों को लेकर रश्मि रोहित से झगड़ा करती थी।  बाहर नौकरी करने और घर में किसी से बात नहीं करने को लेकर पत्नी और सास उसके साथ गाली-गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित (Harassed) करते थे।

इससे तंग आकर रोहित ने 10 अगस्त को आत्महत्या कर ली।  आत्महत्या (Suicide) से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया।  इस मोबाइल वीडियो के आधार पर अब केस दर्ज किया गया है।  पुलिस सब इंस्पेक्टर शेंडगे (Police Sub Inspector Shendge) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

 

Palghar Anti Corruption | महाराष्ट्र के पालघर में हज़ारों रुपए की रिश्वत ! रात 11 बजे ACB ने बिछाया जाल ; कार्रवाई में सब्जी विक्रेता और पुलिस कर्मचारी जाल में, जाने मामला

 

Crime News | पालघर जिले के बोईसर में नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म