Pune Crime | पुणे के त्रिमूर्ति चौक में भारत-न्‍यूजीलैंड क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन गिरफ्तार ; 20 लाख का माल जब्‍त

पुणे : Pune Crime | भारत-न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए टी-20 के आखिरी मैच में सट्टा लगाने वाले तीन लोगों को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच (Pune Police Crime Branch) यूनिट 2 ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. यह कार्रवाई पुणे के कात्रज क्षेत्र में की गई. इस  कार्रवाई में कैश और अन्‍य सामान सहित कुल 20 लाख रुपए का माल जब्‍त (Pune Crime) किया गया.

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमर नारायण करपे (Amar Narayan Karpe) (उम्र 30, नि. बीड़), अजीत पवार (Ajit Pawar) (उम्र 20) और महेश मुले (Mahesh Mule) (उम्र 20, दोनों नि. लातूर) है. इस मामले में शामिल आरोपियों के साथियों अविनाश हलगे (Avinash Halge), आकाश तट (Akash Tat), सौरभ देशमुख (Saurabh Deshmukh) के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस हवलदार नामदेव रेणुसे (Namdev Renuse) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्‍टेशन (Bharti Vidyapeeth Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है.

 

कात्रज के त्रिमूर्ति चौक (Trimurti Chowk) की एक इमारत में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाए जाने की जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट (Crime Branch Unit)  2 के सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर क्रांतिकुमार पाटिल (Krantikumar Patil) को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर यहां छापा (Raid) मारकर कार्रवाई की गई.

 

इस कार्रवाई में कैश और अन्‍य सामान जब्‍त कर लिए गए. सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर भोसले मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपियों से मोबाइल जब्‍त कर लिए गए है. आरोपी दूसरे व्‍यक्ति के नाम पर सिमकार्ड लेकर इसका इस्‍तेमाल सट्टा लगाने के लिए करते थे.

 

 

 

Pune Crime | पुणे के उद्यमी गौतम पाषाणकर की गिरफ़्तारी पूर्व जमानत याचिका ख़ारिज

 

Pune Crime | पुराने वाडा में पकड़ा? पिता का करीबी दोस्‍त से संबंध होने के गुस्‍से में भाई-बहन ने महिला को किया खल्‍लास