Pune Crime | शातिर वाहन चोर स्वामी गिरफ्तार, चार बाइक जब्त

पुणे (Pune News) – Pune Crime | भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) ने शहर के विभिन्न हिस्सों से दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में शातिर चोर (Thief) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसके पास से चार दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गणेश दत्तात्रेय स्वामी (Ganesh Dattatreya Swamy) (29, भोरेश्वरनगर पिराचामाळा भोर) के रूप में हुई है। इस संबंध में राजेंद्र शांताराम सालुंखे (Rajendra Shantaram Salunkhe) (49) ने शिकायत दर्ज (Pune Crime) कराई थी।

भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) कात्रज इलाके में राजेंद्र सालुंखे के दोपहिया वाहन की चोरी की जांच कर रही थी। उसी समय पुलिस कर्मचारी अभिजीत जाधव (Abhijit Jadhav) और विक्रम सावंत (Vikram Sawant) को सूचना मिली कि वाहन चोर कात्रज कब्रिस्तान के पास दुपहिया वाहन लेकर खड़ा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाया आरोपी और गणेश स्वामी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने वाहन चोरी के चार मामले काबुल किए।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगन्नाथ कळसकर,  पुलिस निरीक्षक संगिता यादव,  पुलिस निरीक्षक विजय पुराणिक  उप निरीक्षक अंकुश कर्चे  रविन्द्र भोसले, रविंद्र चिप्पा, गणेश सुतार, सचिन पवार, निलेश खोमणे, योगेश सुळ, हर्षल शिंदे, अभिजीत जाधव, गणेश शेंडे, राहूल तांबे, धनाजी धोत्रे, नवनाथ खताळ, सचिन गाडे, आशिष गायकवाड, विक्रम सावंत, जगदीश खेडकर, शिवदत्त गायकवाड ने की।

 

 

Pune Crime | नौकरानी के घर से 61 लाख का माल जब्त

Pune Crime | पुणे के मार्केट यार्ड से युवती लापता ; दो दिन में रेलवे लाइन पर मिला शव