Pune Crime | पुणे में चौंकानी वाली घटना ! जि.प. में अधिकारी के केबिन में हुई नोटों की बारिश, ऑफिसर ने रास्‍ता नापा, कार्यालय में मची खलबली

पुणे : Pune Crime | सरकार कार्यालय में काम करके देने के लिए अधिकारी रिश्‍वत (Bribe) लेते रहते हैं. लेकिन पुणे जिला परिषद के समाज कल्‍याण विभाग (Social Welfare Department) के अधिकारी ने एक व्‍यक्ति से रिश्‍वत लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उस व्‍यक्ति द्वारा अधिकारी के कार्यालय में पैसों की बारिश किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना से घबराए अधिकारी कार्यालय से निकल कर चले गए. इस घटना (Pune Crime) से जिला परिषद में खलबली मच गई है.

 

पुणे जिला परिषद के समाज कल्‍याण अधिकारी प्रवीण कोरंटीवार (Praveen KorantiVar) के कार्यालय में यह घटना हुई. कोरंटीवार के केबिन में पैसों की बारिश होने की तस्‍वीर देखने को मिली. कोरंटीवार से दलित बस्‍ती से जुड़े काम मंजूर कराने के लिए शिरूर से एक व्‍यक्ति उनके पास आए थे. उसने अधिकारी को रिश्‍वत देने का प्रयास किया. लेकिन कोरंटीवार ने रिश्‍वत लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद इस व्‍यक्ति ने अधिकारी के केबिन में पैसे उड़ाये. यह देखकर अधिकारी अपने केबिन से निकलकर बाहर चले गए.

 

इस घटना को लेकर जिला परिषद (District Council) के गलियारे में सुबह से इसकी चर्चा हो रही है. इस मामले में कोरंटीवार से जब पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि दलित बस्‍ती का काम मंजूर कराने के लिए एक व्‍यक्ति मेरे कार्यालय में आए थे. उसने मुझे पैसे देने का प्रयास किया. मैंने कहा कि आपका काम हो जाएगा, आप जाओ. लेकिन उस व्‍यक्ति ने मेरे कार्यालय में नोट फेंका. इस घटना के बाद पैसे फेंकने वाले के खिलाफ क्‍या कार्रवाई होती है, यह देखना महत्‍वपूर्ण होगा.

 

 

 

Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में महिला पुलिसकर्मी के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट ; अश्‍लील वीडिया अपलोड कर की बदनामी

 

Nashik Crime | तेजधार हथियार से वार कर भाजपा मंडल अध्‍यक्ष की हत्‍या ; मची खलबली