Pune Crime | पुणे के वडगांव में पिस्‍तौल रखने वाले दो आरोपियों को सिंहगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया ; 2 पिस्‍तौल 3 जिंदा कारतूस जब्‍त  

पुणे : Pune Crime | गैरकानूनी रूप से और बिना परमिट पिस्‍तौल  और जिंदा कारतूस रखने के मामले में दो लोगों को पुणे में  गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. पुणे पुलिस के सिंहगढ़ रोड पुलिस (Sinhagad Road Police) ने यह कार्रवाई वडगांव बु के फन टाइम थिएटर (Funtime Theater) के पीछे कैनॉल रोड पर की. इस कार्रवाई (Pune Crime) में पुलिस ने 2 पिस्‍तौल (Pistol) और 3 जिंदा कारतूस (cartridges) सहित कुल 70 हजार 900 रुपए का माल जब्‍त किया है.

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक उर्फ भैय्याजी धनाजी जगताप (Deepak Dhanji Jagtap) (उम्र 26, नि. मु. पो. रांझे तालुका – भोर), हर्षल दिलीप चव्‍हाण (Harshal Dilip Chavan) (उम्र 22, फिलहाल नि. मु. पो. ढाकाली पणदरे,  तालुका – बारामती मूल नि. सातारा) है. आरोपी दीपक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्‍टेशनों (Police Station) में 4 केस दर्ज है.

 

सिंहगढ़ रोड पुलिस स्‍टेशन (Sinhagad Road Police Station) की जांच टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस अंमलदार उज्‍ज्‍वल मोकाशी (Ujjjwal Mokashi) को जानकारी मिली कि‍ वडगांव बु के फन टाइम थिएटर के पीछे कैनॉल रोड पर दो व्‍यक्ति देसी पिस्‍तौल लेकर रुके हुए है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया. पुलिस को देखकर फरार होने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्‍हें कब्‍जे में लिया. आरोपियों की तलाशी लेने पर जगताप के कमर से 40 हजार रुपए कीमत का पिस्‍तौल और जेब में 600 रुपए कीमत का दो जिंदा कारतूस मिला. जबकि हर्षल के पास से 30 हजार रुपए कीमत का पिस्‍तौल और 300 रुपए कीमत का एक जिंदा कारतूस मिला.

 

यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्‍नर पश्चिम विभाग राजेंद्र डहाले (CP Rajendra Dahale), जोन 3 की डीसीपी पूर्णिमा गायकवाड़ (DCP Purnima Gaikwad), सहायक पुलिस कमिश्‍नर सुनील पवार (ACP Sunil Pawar), सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर देवीदास घेवारे, पुलिस इंस्‍पेक्‍टर (क्राइम) प्रमोद वाघमारे (PI Pramod Waghmare) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर चेतन थोरबोले (API  Chetan Thorbole), पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर कुलदीप संकपाल (PSI Kuldeep Sankapal), पुलिस अंमलदार उज्‍ज्‍वल मोकाशी, शंकर कुंभार, सचिन मालवे, किशोर शिंदे, सागर भोसले, इंद्रजीत जगताप, सुहास मोरे, अमोल पाटिल, अमित बोडरे, विकास पांडोले, विकास बांदल, अविनाश कोंडे, देवा चव्‍हाण ने की.

 

 

 

Pune Crime | पुणे के पिसोली में राष्‍ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी से 5 लाख की फिरौती मांगी ; 4 लाख लेते तीन को एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल ने पकड़ा

 

Nanded Crime | एनसीबी की बड़ी कार्रवाई ; और एक ड्रग्‍ज कारखाने का पर्दाफाश