Pune Crime | पुणे के पिसोली में राष्‍ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी से 5 लाख की फिरौती मांगी ; 4 लाख लेते तीन को एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल ने पकड़ा

पुणे : Pune Crime | प्‍लॉंट पर डाले गए मलबे को हटाने के लिए 4 लाख रुपए की फिरौती मांगकर उसे लेते एंटी एक्‍सटॉर्शन  सेल (Anti Extortion Cell) ने जाल बिछाकर तीन लोगों को रंगेहाथों पकड़ लिया (Pune Crime ) है.

 

गिरफ्तार (Arrest)  आरोपियों के नाम दीपक विजय निंबालकर (Deepak Vijay Nimbalkar)  (उम्र 29, नि. निंबालकर बस्‍ती, पिसोली, तालुका – हवेली ), गणेश जगताप (Ganesh Jagtap)  (उम्र 28, नि. मोहम्‍मदवाड़ी बस्‍ती, हड़पसर ) और अमर अबनावे (Amar Abnave) (उम्र 29, नि. उरली देवाची ) है.

 

इस मामले में जुबेर बाबू शेख (zubair babu shaikh) (उम्र 41, नि. कासेवाड़ी, भवानी पेठ ) ने शिकायत दर्ज कराई है. जुबेर शेख राष्‍ट्रवादी पुणे शहर सचिव (Nationalist Pune City Secretary) है. उनका प्‍लॉट खरीद बिक्री का कारोबार है. शिकायतकर्ता की पिसोली में दो जगह प्रॉपर्टी है. यहां तक जाने वाली सड़क दीपक निंबालकर ने मलबा डाल रखा है. यह मलबा हटाने के लिए शिकायतकर्ता और उनके दोस्‍त सचिन ननावरे (Sachin Nanavare) ने आरोपी से कहा. यह मलबा हटाने के लिए दीपक और उसके दोस्‍तों ने 4 लाख रुपए मांगे. उन्‍होंने पैसे लेकर शिकायतकर्ता को कोंढवा-कात्रज रोड (Kondhwa Katraj Road) स्थित कान्‍हा होटल (Kanha Hotel)  में बुलाया. शेख ने इसकी शिकायत एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल से कर दी. सोमवार की शाम 4 बजे शिकायतकर्ता रुपए लेकर कान्‍हा होटल गए. शेख से रकम स्‍वीकार करते पुलिस (Police) ने जाल बिछाकर कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर चव्‍हाण (Police Sub Inspector Chavan) मामले की जांच कर रहे है.

 

यह कार्रवाई सीनियर्स के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल -2 के पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बालाजी पांढरे, पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर श्रीकांत चव्‍हाण, गुरव, प्रदीप शितोले, शैलेश सुर्वे, विनोद सालुंखे, संग्राम शिनगारे, सचिन अहिवले, सैदोबा भोजराव, अमोल पिलाने, प्रवीण पडवल, प्रदीप गाडे, चेतन शिरवलकर, रूपाली कर्णावर की टीम ने की .

 

 

 

Pune News | गैंगस्टर संतोष जगताप हत्या के आरोपियों पर मकोका ; पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता की ‘अब तक 60’ मकोका कार्रवाई

 

Pune Crime | पुणे के जेजुरी में वृद्ध महिला की गला दबाकर गहने लूटने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने रंगेहाथों पकड़ा