Pune Crime | बाइक चोरी और लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार, 3 बाइक सहित दो लाख का माल क्राइम ब्रांच दवारा जब्त 

पुणे, 21 जुलाई : (Pune Crime) शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी और लूटपाट करने वाले तीन शातिर चोरों को पुणे के क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch police) ने जाल बिछाकर गिरफ्तार (arrest) कर लिया है। (Pune Crime) चोरों से 3 बाइक सहित दो लाख रुपए का माल जब्त किया गया  है।

इस मामले में गिरफ्तार (arrest) आरोपियों का नाम योगेश उर्फ़ पप्पू देवराव गोयकर (उम्र 26 ), विजय महादेव हालगुंडे (उम्र 23 ) और आकाश सहदेव हज़ारे (उम्र 19, नि – टिलेकरनगर, कोंढवा ) है।

योगेश गोयकर पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है।  उसके खिलाफ दौंड, कर्जत और इंदापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है।  शहर में वाहन चोरी और मोबाइल चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है।  इसे देखते हुए इन अपराधों की जांच की जा रही है।  इस दौरान पुलिस अंमलदार महेश वाघमारे और अश्रुबा मोराले को जानकारी मिली थी कि  इस अपराध में शामिल योगेश गोयकर और उसके साथियों के पास चोरी की बाइक है।  इस जानकारी के आधार पर यूनिट पांच की टीम ने जाल बिछाकर अपराधियों को पकड़ा।  उनके पास मिले बाइक के बारे में पूछताछ करने पर बाइक चोरी की होने की जानकारी मिली।  इस मामले में लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक और मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की।  पूछताछ में पांच मामलों का खुलासा हुआ है।  तीनो से 1 लाख 90 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे , सहायक पुलिस कमिश्नर लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में यूनिट 5 के पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर संतोष तासगांवकर, पुलिसकर्मी रमेश साबले, महेश वाघमारे, आश्रुबा मोराले, अजय गायकवाड़, चेतन चव्हाण, दया शेगर, प्रवीण कालभोर, विशाल कालभोर, विशाल भिलारे, दीपक लांडगे, प्रमोद टिलेकर, सय्यद दाऊद, अमर उगले की टीम ने की है।

Pune Crime | पुणे में जाति पंचायत की शिकायत करने वाली महिला की लात-घूसों से पिटाई, भारती विद्यापीठ परिसर की घटना