Pune Crime | पुणे के आंबेगांव में पारिवारिक विवाद में युवक द्वारा  आत्महत्या का प्रयास, पुणे पुलिस ने बचाई युवक की जान  

पुणे : Pune Crime | पारिवारिक कलह (Family Disputes) की वजह से घर में दुपट्टे की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) का प्रयास करने वाले युवक का मन बदलने में भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) गुरुवार को सफल रही. पुलिस के केवल पांच मिनट में घटनास्थल पर पहुंचने की वजह से युवक की जान बच गई. यह (Pune Crime) जानकारी स्थानीय लोगों ने दी.

 

भारती विद्यापीठ पुलिस स्‍टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) की सीमा में बीट मार्शल  ब्रह्मानंद  केंद्रे (Beat Marshal Brahmananda Kendre)  व नानासो खाड़े (Nanaso Khade) गुरूवार की रात गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान केंद्रे को वायरलेस से खबर मिली कि एक युवक आत्‍महत्‍या कर रहा है. यह कॉल आंबेगांव के सिंहगढ़ कैंपस (Sinhagad Campus Ambegaon) से आई थी. यह जानकारी मिलते ही बिना देरी किए बीट मार्शल केंद्रे और खाडे ने तत्‍काल कॉल का संज्ञान लेते हुए केवल पांच मिनट में घटनास्‍थल पर पहुंच गए. यहां पर अपने फ्लैट में एक युवक कुर्सी पर खड़े होकर दुपट्टे की मदद से फांसी लगा रहा था.

 

ब्रह्मानंद केंद्रे ने तत्काल युवक को नीचे उतारा और युवक को समझाकर उसका मन परिवर्तित किया. आंबेगाव पठार मार्शल (Ambegaon Plateau Marshal) द्वारा की गई इस तात्कालिक कार्यवाही की वजह से एक युवक की जान बचाने में मदद हुई है. साथ ही युवक के मन से आत्महत्या करने का विचार निकालने में भी सफलता मिली है. ब्रह्मानंद खाडे व नानासो की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्‍नाथ कलसकर (Jagannath Kalaskar) ने प्रशंसा करते हुए स्वागत किया है.

 

 

 

Pune Crime | पुणे में चौंकानी वाली घटना ! जि.प. में अधिकारी के केबिन में हुई नोटों की बारिश, ऑफिसर ने रास्‍ता नापा, कार्यालय में मची खलबली

 

Pune News | पैन इंडिया कानूनी जनजागृति अभियान व पहुंच मुहिम समारोह का समापन