Pune Crime | पुणे सीआईडी दवारा फरार ऐड. सागर सूर्यवंशी गिरफ्तार, शुक्रवार पेठ के रेणुका माता मंदिर के पास वेश बदलकर कार्रवाई
पुणे (Pune News) : पुणे (Pune Crime) शहर और जिले के साथ अन्य जगहों पर कुल 11 गंभीर अपराध के वांटेड और जिला कोर्ट (District Court) से फरार घोषित किये गए कुख्यात ऐड. सागर मारुती उर्फ़ राजाभाऊ सूर्यवंशी (Adv. Sagar Maruti alias Rajabhau Suryavanshi) को राज्य अपराध जांच शाखा (सीआईडी ) ने शुक्रवार की रात 10 बजे शुक्रवार पेठ (Pune Crime) के रेणुका माता मंदिर (Renuka Mata Temple) के पास से गिरफ्तार कर लिया। ऐड. सागर सूर्यवंशी के पीछे सीआईडी की टीम (CID Team) लगी थी। आख़िरकार उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है ।
Pune | वाघोली में सोमवार से लगातार 75 घंटे तक वैक्सीनेशन अभियान
Comments are closed.