Pune Crime | पुणे सीआईडी दवारा फरार ऐड. सागर सूर्यवंशी गिरफ्तार, शुक्रवार पेठ के रेणुका माता मंदिर के पास वेश बदलकर कार्रवाई 

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune Crime) शहर और जिले के साथ अन्य जगहों पर कुल 11 गंभीर अपराध के वांटेड और जिला कोर्ट (District Court) से फरार घोषित किये गए कुख्यात ऐड. सागर मारुती उर्फ़ राजाभाऊ सूर्यवंशी (Adv. Sagar Maruti alias Rajabhau Suryavanshi) को राज्य अपराध जांच शाखा (सीआईडी )   ने शुक्रवार की रात 10 बजे  शुक्रवार पेठ (Pune Crime) के रेणुका माता मंदिर (Renuka Mata Temple) के पास से गिरफ्तार कर लिया।  ऐड. सागर सूर्यवंशी के पीछे सीआईडी की टीम (CID Team) लगी थी।  आख़िरकार उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है ।

ऐड. सागर सूर्यवंशी (Adv. Sagar Suryavanshi) के खिलाफ पुणे (Pune) के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन (Shivajinagar Police Station) और पिंपरी (Pimpri Police Station), भोसरी (Bhosari Police Station) एमआईडीसी और नवघर पुलिस स्टेशन (Navghar Police Station) में गंभीर मामले दर्ज है।  जमीन के मामले में धोखाधड़ी (Fraud) करने और अन्य गंभीर मामले शामिल है।  पुणे के शिवाजीनगर कोर्ट (Shivajinagar Court) से उसे फरार घोषित किया गया था।  साथ ही हाई कोर्ट (High Court) ने सीआईडी से पूछा था कि पिछले 3 वर्षों से  फरार ऐड. सूर्यवंशी  क्यों नहीं गिरफ्तार (Arrest) हो रहा है।

 

सीआईडी (CID) के अपर पुलिस महासंचालक रितेश कुमार (Additional Director General of Police Ritesh Kumar), पुलिस महानिरीक्षक मकरंद रानडे (Inspector General of Police Makarand Ranade) ने ऐड. सूर्यवंशी पर कार्रवाई करने के संदर्भ में पुणे के सीआईडी (Pune CID) को आदेश दिया था।

 

पुलिस सुप्रीटेंडेंट श्रीकांत धिवरे (Superintendent of Police Srikant Dhivere) और उनकी टीम पिछले कई दिनों से ऐड. सूर्यवंशी की जानकारी निकाल रही थी।  इसी दौरान  पुलिस सुप्रीटेंडेंट श्रीकांत धिवरे टीम के पुलिस इंस्पेक्टर बाबर (Police Inspector Babar) और पुलिसकर्मी देसाई (Police Desai) और दोरगे (Dorge) को ऐड. सूर्यवंशी के रेणुका माता मंदिर में शुक्रवार की  रात 10 बजे पुणे के शुक्रवार पेठ में दर्शन के लिए आने की गोपनीय जानकारी मिली थी।
अपर पुलिस महासंचालक रितेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मकरंद रानडे  मार्गदर्शन में    पुलिस सुप्रीटेंडेंट श्रीकांत धिवरे,  इंस्पेक्टर बाबर और पुलिसकर्मी देसाई और दोरगे   और अन्य सहयोगियों ने ऐड. सागर  सूर्यवंशी को पुणे के शुक्रवार पेठ (Shukrawar Peth) से गिरफ्तार कर लिया है।

 

उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज है।  पिंपरी पुलिस स्टेशन में 4, शिवाजीनगर में 2, हिंजवड़ी और नवघर पुलिस स्टेशन में एक-एक और अन्य 2 सहित कुल 11 मामले दर्ज है।

 

इस मामले की जांच पुलिस सुप्रीटेंडेंट श्रीकांत  धिवरे के मार्गदर्शन में सीआईडी के पुलिस अधिकारी कर रहे है।

 

सीआईडी की टीम ने सिविल ड्रेस में रेणुका माता मंदिर के पास जाल बिछाया था।  ऐड. सागर सूर्यवंशी के आने के बाद उसे पुलिस अधिकारियों  ने पकड़ लिया।

 

 

Pune | वाघोली में सोमवार से लगातार 75 घंटे तक वैक्सीनेशन अभियान